राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः चिकित्सकों ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के विरोध में मनाया काला दिवस... - Rajendra Rathore opposed in Kota

कोटा में चिकित्सकों ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के विरोध में ब्लैक डे मनाया. चिकित्सकों ने भाजपा से राजेंद्र राठौड़ को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

Doctors oppose Rajendra Rathore,  Rajendra Rathore opposed in Kota
चिकित्सकों ने राजेंद्र राठौड़ का किया विरोध

By

Published : Oct 16, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 5:24 PM IST

कोटा.जिले में सेवारत चिकित्सक संघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राजस्थान ब्रांच की ओर से पूर्व चिकित्सा मंत्री और राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के विरोध में शुक्रवार को ब्लैक डे अभियान शुरू किया गया. चिकित्सकों ने राजेंद्र राठौड़ से अपील की है कि वे अपने बयान को वापस लें, नहीं तो उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा. साथ ही उन्हें निष्कासित करने की मांग भी की है.

चिकित्सकों ने राजेंद्र राठौड़ का किया विरोध

आईएमए (IMA) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दुर्गा शंकर सैनी ने कहा कि चुरू के रामपुरा में पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने अमर्यादित बयान चिकित्सकों के बारे में दिया था. इसके विरोध में ही आईएमए के आह्वान पर काला दिवस मनाया गया. इस दौरान चिकित्सक सिर पर टोपी पहने थे, जिस पर लिखा था कि सफेद कपड़े में जीवन रक्षक चिकित्सक हूं, हत्यारा नहीं. चिकित्सकों ने मुंह पर काला मास्क लगाकर राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पढ़ें-कोटा: वेतन भुगतान को लेकर टिप्पर चालक और परिचालकों ने निगम को घेरा...

चिकित्सकों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि चिकित्सक के स्टाफ और डॉक्टरों की पूरी सुरक्षा के इंतजाम भी सरकार को करनी चाहिए. दुर्गा शंकर सैनी ने कहा कि आईएमए की लीगल सेल कानूनी कार्रवाई पर गंभीरता से विचार कर रही है. आंदोलन के अगले चरण में 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे ट्विटर पर महाअभियान चलेगा, जिसमें 'सफेद कपड़े में जीवन रक्षक चिकित्सक हूं हत्यारा नहीं' का ट्वीट किया जाएगा.

Last Updated : Oct 16, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details