राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में प्री-डीएलएड एग्जाम देने पहुंचे अभ्यर्थी, नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

कोटा में सोमवार को डीएलएड की परीक्षा शुरू हुई. जिसमें पर 99 परीक्षा केंद्रों पर एक हजार से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, एक ओर NEET और JEE की परीक्षाओं को लेकर विरोध किया जा रहा है. उसके बाद भी डीएलएड की परीक्षाएं करवाई गई. सेंटर पर कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान नहीं रखा गया.

Rrajasthan news, kota news
कोटा में आयोजित हुई डीएलएड की परिक्षा

By

Published : Aug 31, 2020, 4:18 PM IST

कोटा. जिले कोविड-19 के बीच अगस्त में सोमवार को स्टूडेंट की ही नहीं अभिभावकों की भी परीक्षा है. सोमवार को कोटा में 99 परीक्षा केंद्र पर प्री. डीएलएड की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 17 हजार 193 स्टूडेंट का नामांकन है. इनके लिए 81 सरकारी और 18 प्राइवेट संस्थानों में सेंटर बनाए गए हैं.

कोटा में प्री-डीएलएड एग्जाम देने पहुंचे अभ्यर्थी

कोटा शहर में कुल 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, लॉकडाउन में स्टूडेंट प्रवेश पत्र दिखाकर आने जाने में छूट रही. दोपहर 1 बजे से सेंटर पर बाहर स्टूडेंट सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. सेंटर के अंदर लाइन लगाकर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर से हाथ धुलवाएं गए.

सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल नीतू सक्सेना ने बताया कि एक सेंटर पर 12 कमरों में पंद्रह पंद्रह परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बैठाया गया है. साथ ही प्रवेश के दौरान परीक्षार्थी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर से हाथ धोने के बाद ही प्रवेश दिया गया है.

पढ़ें-कोटा में कोरोना के 200 नए पॉजिटिव केस, बीते चार दिनों में 1,500 से ज्यादा मामले

परीक्षार्थियों ने बताया कि लॉकडाउन होने से सेंटर तक पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं, दूर दराज से आने वाले परीक्षार्थी वाहन नहीं चलने पर निजी वाहनों से परीक्षा भवन तक पहुंचे. परीक्षार्थियों ने बताया कि डीएलएड की परीक्षा की पूरी तैयारी की गई है. घरो में रहकर और मोबाइल इंटरनेट के जरिए पढ़ाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details