राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में दिवाली पर बाजारों में उमड़ी भीड़, जगह-जगह लग रहा जाम - kota latest news

कोटा में दीपावली की खरीदारी को लेकर सुबह से ही बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के कारण इस बार सीमित मात्रा में पूजन सामाग्री और प्रसाद बिक रहा है.

Kota news, कोटा में दीपावली,कोटा न्यूज, markets in Kota

By

Published : Oct 27, 2019, 6:27 PM IST

कोटा. दीपावली के शुभ मूहुर्त के साथ ही बाजारों में भीड़ देखने को मिली रही है. बाजारों में भीड़ के चलते कई जगह जाम लगे रहें. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शाम को लक्ष्मी पूजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

कोटा में दीवाली पर जमकर हुई खरीदारी

लक्ष्मी पूजन को लेकर लोग बाजारों से सामान खरीदते नजर आए. महालक्ष्मी की पूजन के लिए मां लक्ष्मी-गणेश और सरस्वती की प्रतिमा के साथ ही उनके पूरे श्रृंगार के साथ खील-बताशें, आंवले, बेर और मिठाइयां, पुष्पा हार और अन्य सामान लोग बाजारों से खरीद रहे हैं. दीपावली के शुभ मूर्त के साथ ही बाजारों में भीड़ देखने को मिली रही है. लोगों की आवाजाही से बाजारों में भीड़ के चलते कई क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन गई है.

यह भी पढे़ं. स्पेशल स्टोरी: अपनों ने छोड़े या बिछड़े लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन ने मनाई दिवाली

वहीं खरीदारी करने आई वीणा कंवर ने बताया कि लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए भोग में प्रसाद चढ़ाते हैं. साथ ही लाल सफेद कपड़े पर माता की प्रतिमा रख कर पूजन किया जाता है. इसमें फूली, आंवला, बताशें, बेर आदि का भोग लगाया जाता है. यह परंपरा पुराने समय से प्रचलित है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम बिक्री देखने को मिली है. इसमें कई आइटम महंगे होने से बिक नहीं रहे हैं.

बाजारों में सीमित मात्रा में पूजा का सामान और प्रसाद बिक रहा है. वहीं पूजा के सामान में खिल, परमल, मक्की की फूली, आंवले, बेर और खिलौने आदि ज्यादा लोग खरीद रहे हैं. इस साल दीपावली पर लोग माता लक्ष्मी की पूजा की तैयारी में श्रद्धा से जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details