कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की फ्लैगशिप और विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की गति धीमी हो गई है. इसी संबंध में सोमवार को जिला परिषद के सभागार में संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा ने मीटिंग आयोजित की. इस दौरान उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की गति को लगातार बढ़ाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि टीम भावना से काम करते हुए सभी विभाग कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भी कार्य करें और लाभार्थियों तक योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाया जाए. साथ ही विभागीय लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि उनके अधीन कार्यरत सभी कर्मी मुख्यालय पर ही रहें. मुख्यालय नहीं छोड़ें. साथ बारिश का मौसम है. इसके चलते कई घटनाएं दुर्घटनाएं होती हैं. सभी पर भी निगरानी रखें.
पढ़ें-अजमेर: डीजीपी भूपेंद्र यादव ने किया पुलिस लाइन का दौरा, RPSC चेयरमैन से मुलाकात