कोटा.नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए थर्मल कॉलोनी के सामने स्थित भूमि पर अधिग्रहण किया. यह जमीन करीब 2,59,000 वर्ग मीटर है. अब इस जमीन पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज और जिला चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा.
यूआईटी के सचिव राजेश जोशी ने बताया कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इस जगह पर जिला अस्पताल और पब्लिक हेल्थ कॉलेज बनाने के निर्देश दिए थे. यह जमीन नगर विकास न्यास के खाते में ही थी, लेकिन इसे थर्मल को सौंप दिया गया था. थर्मल ने इस भूभाग का कोई भी उपयोग नहीं लिया. ऐसे में इस जमीन पर कब्जा वापस यूआईटी ने लिया है.
पढ़ें-सांगोद MLA भरत सिंह ने वन विभाग की प्रमुख सचिव को लिखा पत्र..जानें
जिसके बाद यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता आज तहसीलदार राम कल्याण यादवेंद्र और आशीष भार्गव के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा. जहां उन्होंने इस जमीन पर कब्जा वापस लेते हुए यूआईटी के संपत्ति होने का बोर्ड लगाया है. इसके साथ यह भी दर्शा दिया गया है कि अब यहां पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज और जिला चिकित्सालय का निर्माण करवाया जाएगा.
रोडवेज 15 नए रूटों पर मंगलवार से बढ़ाएगा 20 बसें
कोविड-19 के लॉकडाउन के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 10 जून से अपनी सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है. इसके बाद अब लगातार बसों में यात्री भार बढ़ रहा है. इसके चलते कोटा रोडवेज प्रबंधन ने 20 बसों को बढ़ाकर चलाने का फैसला लिया है. इन्हें मिलाकर अब 49 बसें रोडवेज कोटा डिपो की प्रदेश व अन्य राज्यों में दौड़ेगी.
रोडवेज के कोटा डिपो के चीफ मैनेजर रघुराज सिंह राजावत ने बताया कि बढ़ाई गई बसों का संचालन 15 जून से शुरू होगा. इन बसों को 47 रूटों पर चलाया जाएगा. जबकि पहले यह बसें 32 रूटों पर चलाई जा रही थी. रोडवेज संचालन दोबारा शुरू होने के बाद पहले के रूटों में 15 रूट बढ़ाए गए हैं. वर्तमान में अभी करीब 12,800 किलोमीटर रूट पर बसें संचालित की जा रही है. इन में बढ़ोतरी करते हुए अब से 18,500 किलोमीटर पर बसें संचालित की जाएगी. इन बसों को उदयपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, सरड़ा, दौसा, जयपुर, दिल्ली व बारां जिले के हरनावदा, कस्बाथाना, झालावाड़ जिले के अकलेरा और कोटा जिले के सांगोद रूट पर चलाया जाएगा.