राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: जिला कलेक्टर ने कोविड वैक्सीन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित - kota latest hindi news

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को कोटा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली. इस दौरान जिला कलेक्टर ने वैक्सीन डोज के भण्डारण और उपलब्ध स्पेस के बारे में जानकारी ली.

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, kota latest hindi news
जिला कलेक्टर ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की ली बैठक

By

Published : Dec 5, 2020, 1:53 AM IST

कोटा.कोविड-19 की संभावित आने वाली वैक्सीन को लेकर कोटा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने शुक्रवार को अपने कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली. इसमें एडीएम सीलिंग सत्यनारायण अमेठा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. विजय सरदाना, संयोजक सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर और सदस्य सचिव आरसीएचओ डॉ. देवेन्द्र झालानी मौजूद रहे.

जिला कलेक्टर ने वैक्सीन डोज के भण्डारण और उपलब्ध स्पेस के बारे में जानकारी ली. साथ ही वैक्सीनेशन किनकी ओर से, कितने हैल्थ वर्कर को, कितने दिन में टारगेट पूरा होगा और एक वैक्सीनेटर एक दिन में कितने व्यक्तियों को वैक्सीन लगा पाएगा की विस्तृत जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक तैयारियां और पुख्ता बंदोबस्त सुनश्चित करने के निर्देश दिए.

इससे पूर्व टास्क फोर्स समिति के संयोजक सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने जिले में कोल्ड चैन पॉइन्ट्स, डीवीएस, आरवीएस और अतिरिक्त कोल्ड चैन स्पेस के बारे में जानकारी दी और जिला स्तर के वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण करने के बाद पाई गई कुछ कमियों के बारे में बताया जिसे जिला कलेक्टर ने दुरूस्त करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-मौज-मस्ती और शराब पार्टी के लिए पेट्रोल पंप लूटने की रच रहे थे साजिश...पुलिस ने 6 को दबोचा

बैठक में प्रिंसीपल डॉ. विजय सरदाना ने वैक्सीन स्टोरेज के लिए मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबाइलोजी लैब में डीप फ्रीजर उपलब्ध होने की जानकारी दी. एडीएम सत्यनाराण अमेठा ने आरसीएचओ डॉ. देवेन्द्र झालानी को डीप फ्रीजर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. आरसीएचओ डॉ. देवेन्द्र झालानी ने वैक्सीन स्टोरेज के लिए कोल्ड चैन स्पेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details