राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः जरूरतमंदों को भोजन बांटने के साथ ही कोरोना को लेकर कर रहे जागरूक - corona virus

कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार इसको रोकने का प्रयास कर रही है. वहीं पूरा देश लॉकडाउन किया हुआ है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों को खाने पीने की समस्या सताने लगी है. इनको देखते हुए कोटा शहर की सामाजिक संस्थाएं एक जुट होकर इनके भोजन की व्यवस्थाएं कर रही हैं.

सामाजिक संगठन ने बांटा भोजन,  Social organization distributed food
सामाजिक संगठन ने बांटा भोजन

By

Published : Mar 25, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 4:42 PM IST

कोटा.देश में लॉकडाउन के चलते शहर की सारी सीमाएं सील की जा चुकी हैं. ऐसे में मजदूर और कई गरीब तबके के लोगों को खाने की समस्या सताने लगी है. इस पर शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने इनको भोजन कराने का जिम्मा उठाया है. सामाजिक संस्थाएं भोजन के पैकेट बनाकर इन तक पहुंचा रही हैं.

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए सामाजिक संगठन

सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सुबह-शाम के लिए भोजन के पैकेट इन सामाजिक संस्थाओं ने पहुंचाए. ये संस्थाएं शहर के अलग अलग क्षेत्रों में जा कर लोगो को खाने के पैकेट, हाथ धोने के लिए साबुन और मास्क दे रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.

वहीं जैन समाज के राजेश जैन ने बताया कि जैन समाज साधु सेवा समिति के सदस्यों ने कच्ची बस्तियों में जा कर लोगों को खाने के पैकेट बांटे हैं. जिसमें करीबन 250 पैकेट बांट चुके हैं. विजय जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार खाने के 500 पैकेट सुबह और 500 पैकेट शाम को बांटने का लक्ष्य रखा है. जिसमें खड़े गणेश जी, विनोभ भावे नगर, रंगबाड़ी आदि कच्ची बस्तियो में खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं.

पढ़ें:जयपुर: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 1 हजार 380 वाहन जब्त

डॉक्टर दीप्ति जैन ने बताया कि जहां भी हम खाना वितरित करने जाते हैं, वहां पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करते हैं. कच्ची बस्तियों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए शहरभर में सभी सामाजिक संस्थाएं लोगों को खाना बांटने का काम कर रही हैं.

Last Updated : Mar 25, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details