कोटा.जिले मेंनगर निगम चुनाव का दूसरा चरण रविवार सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ. कोटा नगर निगम दक्षिण के 80 वार्डों में मतदान जारी है. इस दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए कई जगह टेबल लगाई गई है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही है. वार्ड-67 में भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.
पढ़ें:तीन नगर निगमों में दूसरे चरण का मतदान आज, 19 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
वार्ड-67 में पार्टियों के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए टेबल लगाकर बैठे रहे. पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूरी पर उम्मीदवारों के समर्थक झुंड बनाकर खड़े नजर आए. उम्मीदवारों के समर्थक आने वाले मतदाताओं को से लगातर उनके पक्ष में वोट डालने की अपील करते रहे. इस दौरान समर्थकों ने मास्क भी नहीं लगाया था. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी.
कोटा में नगर निगम चुनाव के दौरान नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना पढ़ें:लोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति
मौके पर कुछ देर बाद एडिशनल एसपी पहुंचे और पुलिस ने लोगों की भीड़ को तीतर-बितर किया. इसके बाद वार्ड-67 के पोलिंग बूथ पर पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई. मतदाताओं को गोले में खड़ा किया और सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए.