कोटा.यूपी और उत्तराखंड के बाद बुधवार से मध्य प्रदेश के छात्र भी अपने घरों की तरफ लौटने लग गए हैं. करीब 60 से ज्यादा बसें दोपहर 1:00 बजे तक कोटा से रवाना हो चुकी है, जो कि कोटा के तीन बनाए गए स्टॉप कंट्रीइन होटल के पास जवाहर नगर और लैंड मार्क सिटी से निकली है. इसके अलावा लगातार बसों को भेजा जा रहा है. मध्यप्रदेश से आई हुई 143 बसों को रात को ही सैनिटाइज करवा दिया गया था. कोटा में पढ़ रहे कोचिंग छात्रों के साथ उनके पेरेंट्स भी रहते थे. ऐसे में करीब डेढ़ सौ ऐसा स्टूडेंट है, जिनके साथ उनके परिजन भी इन बसों में सवार होकर अपने गृह जिलों की तरफ गए हैं.
सभी जगह पर बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई है, जो थर्मल स्कैनिंग के अलावा बच्चों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रही है. इसके बाद ही उन्हें बसों में बैठाया जा रहा है. इसके अलावा भी बसों में बैठने के बाद भी बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है. एलन कोचिंग के निर्देशक नवीन माहेश्वरी का कहना है कि बच्चों की मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद सभी बच्चे जो स्वस्थ मिलेंगे, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा.
पढ़ेंःकोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची MP की 143 बसें, आज होगी घर वापसी