राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 22, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 3:10 PM IST

ETV Bharat / city

कोटा में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों की रवानगी...छलका दर्द, कहा- बिहार/झारखंड की सरकारें भी अपने बच्चों के बारे में सोचें

कोटा से मध्य प्रदेश के छात्र भी अपने घरों की तरफ लौटने लग गए हैं. करीब 60 से ज्यादा बसें दोपहर 1:00 बजे तक कोटा से रवाना हो चुकी थीं, जो कि कोटा के तीन बनाए गए स्टॉप कंट्रीइन होटल के पास जवाहर नगर और लैंड मार्क सिटी से निकली है. इसके अलावा लगातार बसों को भेजा जा रहा है. मध्यप्रदेश से आई हुई 143 बसों को रात को ही सैनिटाइज करवा दिया गया था. कोटा में पढ़ रहे कोचिंग छात्रों के साथ उनके पेरेंट्स भी रहते थे.

कोटा न्यूज, कोरोना वायरस, kota news, corona virus
मध्य प्रदेश के छात्रों की हो रही रवानगी

कोटा.यूपी और उत्तराखंड के बाद बुधवार से मध्य प्रदेश के छात्र भी अपने घरों की तरफ लौटने लग गए हैं. करीब 60 से ज्यादा बसें दोपहर 1:00 बजे तक कोटा से रवाना हो चुकी है, जो कि कोटा के तीन बनाए गए स्टॉप कंट्रीइन होटल के पास जवाहर नगर और लैंड मार्क सिटी से निकली है. इसके अलावा लगातार बसों को भेजा जा रहा है. मध्यप्रदेश से आई हुई 143 बसों को रात को ही सैनिटाइज करवा दिया गया था. कोटा में पढ़ रहे कोचिंग छात्रों के साथ उनके पेरेंट्स भी रहते थे. ऐसे में करीब डेढ़ सौ ऐसा स्टूडेंट है, जिनके साथ उनके परिजन भी इन बसों में सवार होकर अपने गृह जिलों की तरफ गए हैं.

मध्य प्रदेश के छात्रों की हो रही रवानगी
मेडिकल टीम में कर रही है बच्चों की स्क्रीनिंग...

सभी जगह पर बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई है, जो थर्मल स्कैनिंग के अलावा बच्चों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रही है. इसके बाद ही उन्हें बसों में बैठाया जा रहा है. इसके अलावा भी बसों में बैठने के बाद भी बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है. एलन कोचिंग के निर्देशक नवीन माहेश्वरी का कहना है कि बच्चों की मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद सभी बच्चे जो स्वस्थ मिलेंगे, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा.

पढ़ेंःकोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची MP की 143 बसें, आज होगी घर वापसी

बिहार और झारखंड सरकार बच्चों को लेकर जाए...

ईटीवी भारत में कोचिंग छात्रों से बात की तो उन्होंने कहा, कि हमारी सरकार यहां से हमें लेकर जा रही है. हमारे यहां पर पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. हमें खाने-पीने की काफी समस्या आ रही थी. इसके अलावा हमारे पेरेंट्स भी हमारे घरों पर परेशान हो रहे थे. जिस तरह से हमारी सरकार हमें बसों के जरिए वापस अपने गृह जिलों और घरों पर पहुंचा रही है. उसी तरह से झारखंड और बिहार की सरकार को भी अपने बच्चों के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि वह भी यहां पर हमारी तरह ही परेशान हो रहे हैं.


गुजरात की बसें भी आएगी कोटा...

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के बाद मध्यप्रदेश के बच्चे भी वापस जा रहे हैं और अभी इस क्रम में गुजरात सरकार भी आगे आ गई है. गुजरात की बसें भी कोटा भेजी जाएगी. इसके लिए गुजरात सरकार ने कोटा जिला प्रशासन से बातचीत की है और वहां के बच्चों के बारे में जानकारी ले ली है. उसके अनुसार करीब 15 बसें कोटा पहुंच रही है. इसके अलावा दो बसें दमन और दीव की भी आएगी.

Last Updated : Apr 22, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details