राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर कांग्रेसियों के विचारों में दिखा मतभेद - rajasthan news

कोटा जिले में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर कोटा शहर और देहात कांग्रेसियों ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए. पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाने को लेकर राजसमंद में भी जोश दिखा.

राजीव गांधी की 75 वीं जयंती, 75th birth anniversary of Rajiv Gandhi

By

Published : Aug 20, 2019, 6:38 PM IST

कोटा. जिले में मंगलवार को स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कोटा कांग्रेस कार्यालय में कोटा शहर कांग्रेसियों और देहात कांग्रेसियों ने अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर लोगों ने अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए.

कोटा में राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाई गई

देखने वाली बात यह थी कि दोनों कांग्रेसियों में विचारों को लेकर मतभेद नजर आया. स्वर्गीय राजीव गांधी का संदेश सबको साथ लेकर चलना था पर शहर जिला कांग्रेस के कार्यालय पर एक ही छत के नीचे कोटा देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा और शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने अलग अलग श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया. देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज मीणा से जब अलग कार्यक्रम करने के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं
उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि कोटा देहात और शहर का कार्यक्रम अलग-अलग होता है.

पढ़ें.अपने ही बयान में उलझे शिवराज, राहुल गांधी को कुछ इस तरह बता डाला भगवान कृष्ण

अब आते हैं कोटा जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी पर उन्होंने बताया कि हमारा कार्यक्रम पूर्व में तय था और देहात कांग्रेस का कार्यक्रम बाद में होना था इसलिए दोनों प्रोग्राम कांग्रेस कार्यालय में अलग-अलग संपन्न हो रहे हैं.

वहीं राजसमंद में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर जिला और ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक विकास समिति परिषद में हुई. बैठक में राजसमंद जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि दी.

राजसमंद में राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाई गई

कार्यक्रम में देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि राजीव गांधी ने देश में संचार क्रांति के जनक के रूप में देश के अनेक आयाम स्थापित किए. उन्होंने बताया कि भारत में आज कंम्प्यूटर का प्रयोग भारत रत्न राजीव गांधी की ही देन है.
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी ने कहा कि राजीव गांधी इस देश को नई दिशा दे कर गए हैं. इस मौके पर उन्होंने पूरे भारत के युवाओं को उनके जीवन के आदर्शों को अपनाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details