राजस्थान

rajasthan

कोटाः धाकड़ समाज ने निकाली धरणीधर जयंती पर शोभायात्रा

By

Published : Aug 21, 2019, 7:28 PM IST

कोटा में धाकड़ समाज ने धरणीधर जयंती पर शोभायात्रा निकाली जिसमें सैंकड़ों युवक वाहन रैली के रूप में चल रहे थे. वहीं महिलाएं सर पर कलश लेकर नाचती गाती शोभायात्रा में चल रही थी. यात्रा में कृष्ण-बलराम की विभिन्न झांकिया भी सम्मिलित थी.

धाकड़ समाज ने मनाई धरणी धर जयन्ती

कोटा. धरणीधर जयन्ती के मौके पर धाकड़ समाज की शोभायात्रा का भव्य नजारा देखने को मिला. समाज के पदाधिकारी शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे थे और उनके पीछे घोड़ों पर सवार भक्त पताका लिए चल रहे थे. वहीं कृष्ण-बलराम की झांकिया भी यात्रा में सम्मिलित थी. बेंड के धुन पर सर पर कलश लेकर महिलाएं नाचती हुई शोभायात्रा में चल रही थी.

धाकड़ समाज ने मनाई धरणी धर जयन्ती

सबसे अंत मे सैंकड़ों युवा वाहन रैली के रूप में धरणीधर के जयकारे लगा रहे थे. केशवपुरा से रवाना हुई शोभायात्रा खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर गार्डन पहुंची. शोभायात्रा का समाज के लोगों ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें- भाजपा का कानून व्यवस्था को लेकर 23 अगस्त को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन
धाकड़ समाज के अध्यक्ष ने बताया कि समाज खेती से जुड़ा हुआ है. धरणीधर भगवान ने इस धरती को हल लेकर इसको उपजाऊ बनाया है. उन्ही की आज जयंती मनाई जा रही है. जिसमें कोटा का पूरा समाज एकत्रित होकर धरणीधर भगवान की जयंती मना रहा है. शोभायात्रा के पश्चात धाकड़ समाज के विसिष्ठजन का सम्मान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details