कोटा.जिले के राजकीय महाविद्यालयों में प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों के परीक्षा फॉर्म जमा किए जा रहे हैं. ऐसे में जेडीबी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कॉलेज में शुक्रवार को छात्राओं की भीड़ उमड़ी. कॉलेज में छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें भी लगी रहीं. इन छात्राओं ने 200 रुपए विकास शुल्क के नाम पर अतिरिक्त लेने का भी विरोध किया है, जो कॉलेजों ने इस बार ही शुरू किया है.
छात्राओं का कहना है, कि उन्होंने करीब 2500 रुपए बतौर परीक्षा शुल्क जमा किया है, इसके बावजूद उनसे कॉलेज डेवलपमेंट चार्ज के रूप में कॉलेज प्रबंधन 200 रुपए वसूल रहा है, जो गलत है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है, कि छात्राएं कॉलेजों में परीक्षा देने आती हैं. ऐसे में उनके बैठने की सुविधा, फर्नीचर, बिजली और पानी के लिए भी कॉलेज को खर्चा करना पड़ता है, इसीलिए ये राशि वसूल रहे हैं.