राजस्थान

rajasthan

कोटा: जेडीबी कॉलेज में प्राइवेट परीक्षार्थियों पर विकास शुल्क, छात्राओं ने जताया विरोध

By

Published : Dec 13, 2019, 6:28 PM IST

कोटा के जेडीबी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कॉलेज में शुक्रवार को छात्राओं की भीड़ उमड़ी. कॉलेज में परीक्षा फार्म जमा कराने आई छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. छात्राओं ने विकास शुल्क के नाम पर 200 रुपए अतिरिक्त लेने का भी विरोध किया है.

विकास शुल्क बढ़ाने पर छात्राओं का विरोध,  Students protest against increase in development fee
'जेडीबी कॉलेज में विकास शुल्क के नाम पर 200 रु ले रहे'

कोटा.जिले के राजकीय महाविद्यालयों में प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों के परीक्षा फॉर्म जमा किए जा रहे हैं. ऐसे में जेडीबी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कॉलेज में शुक्रवार को छात्राओं की भीड़ उमड़ी. कॉलेज में छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें भी लगी रहीं. इन छात्राओं ने 200 रुपए विकास शुल्क के नाम पर अतिरिक्त लेने का भी विरोध किया है, जो कॉलेजों ने इस बार ही शुरू किया है.

'जेडीबी कॉलेज में विकास शुल्क के नाम पर 200 रु ले रहे'

छात्राओं का कहना है, कि उन्होंने करीब 2500 रुपए बतौर परीक्षा शुल्क जमा किया है, इसके बावजूद उनसे कॉलेज डेवलपमेंट चार्ज के रूप में कॉलेज प्रबंधन 200 रुपए वसूल रहा है, जो गलत है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है, कि छात्राएं कॉलेजों में परीक्षा देने आती हैं. ऐसे में उनके बैठने की सुविधा, फर्नीचर, बिजली और पानी के लिए भी कॉलेज को खर्चा करना पड़ता है, इसीलिए ये राशि वसूल रहे हैं.

पढ़ें- जेडीबी कॉलेज के शपथग्रहण समारोह में एबीवीपी के प्रांत मंत्री जयेश जोशी के भाषण पर विरोध, वक्ता ने छोड़ा कार्यक्रम

कॉलेज में फॉर्म जमा कराने आई छात्राओं को करीब 1 से 2 घंटे तक कतारों में लगना पड़ा, तब जाकर उनका नंबर आया. पहले तो उन्हें विकास शुल्क की रसीद कटानी पड़ी, जहां लंबी कतार लगी हुई थी. इसके बाद फॉर्म जमा कराने के लिए भी कतार में लगना पड़ा.

करीब 50 लाख रुपए की होगी वसूली

अनुमान के मुताबिक करीब 25 हजार छात्राएं जेडीबी गर्ल्स कॉलेज से प्राइवेट फॉर्म भर्ती है. ऐसे में सभी छात्राओं से 200 रुपए विकास शुल्क के नाम पर अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं. ऐसे में ये करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details