कोटा. देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में मंगलवार को लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पुलिस के समर्थन और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर किया गया. जिसमें कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और कई गुर्जर नेता शामिल रहे. बड़ी संख्या में लोग रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे (peoples reached the collectorate and demonstrated) थे. जहां पर पुलिस के समर्थन में कुछ देर नारेबाजी की गई. साथ ही पुलिस पर यह भी आरोप लगाया गया कि वह परिजनों के दबाव में कार्य कर रही हैं. इसकी चलते निर्दोष लोगों को भी पुलिस अब मामले में फंसा रही है. हम किसी का विरोध करने यहां पर आए हैं.
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि पुलिस परिजनों के प्रदर्शन के दबाव में निर्दोष लोगों को आरोपी बना रही है. मृतक भी आपराधिक छवि वाला व्यक्ति था. जिसे डॉन की संज्ञा दी जा रही है. इसके चलते समाज के युवा और नौजवान भटक रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि गुर्जर समाज इस मामले पर तो धड़ों में बट गया है, तब गुंजल ने जवाब दिया कि कोई दो राय नहीं है. एक तरफ सोशल मीडिया और नौजवान पीढ़ी को गलत दिशा में ले जाने वाली टीम है. आपराधिक छवि के व्यक्ति को आइडियल बनाने की कोशिश की जा रही है. देवा गुर्जर की हत्या हो गई थी, जिस मामले में पुलिस ने जांच की है और पुलिस के प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है.