कोटा. चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में हुई देवा गुर्जर की हत्या के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम और रावतभाटा पुलिस ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. एक आरोपी भैरू गुर्जर इस मामले में फरार चल रहा था. कोटा ग्रामीण पुलिस ने इस आरोपी को मंडाना इलाके से गिरफ्तार किया (Bhairu Gurjar arrested in Kota) है.
आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए मुकुंदरा हिल्स टाइगर के जंगलों में छुपा हुआ था. आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम रखा था. कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि चेचट इलाके की खेड़ारुद्रा निवासी भैरूलाल गुर्जर रावतभाटा इलाके में हुई देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में फरार था. जबकि उसका बेटा कालू और भाई बाबू गुर्जर पुलिस के हत्थे चढ़ चुका था. इनके अलावा 24 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.