कोटा.सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अधिकारी अपने ऑफिस के टेबल पर ही पत्नी के साथ हवन करते नजर आ रहा है. यह वीडियो उन की हुई शादी के बाद ऑफिस में मनाए गए सेलीब्रेशन का बताया जा रहा है. इसमें पति-पत्नी को माला भी पहनाते देखा जा सकता है. ऑफिस की टेबल पर ही केक कटिंग की जा रही है. इस वायरल वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस आयोजन में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
मामले के अनुसार, विधानसभा सत्र के दौरान 16 मार्च को शिक्षा विभाग का कट मोशन था. ऐसे में सभी अधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद थे. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगाधर मीणा ने अक्टूबर के महीने में विवाह किया है. ऐसे में उन्होंने अपने ऑफिस के कार्मिकों को पार्टी देने के लिए आयोजन कट मोशन के दिन कार्यालय में ही रखा था. इसी दिन उन्होंने शाम को अपने ऑफिस में हवन का आयोजन भी रख लिया. इसमें एडीईओ महिपाल सिंह चौधरी मंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं. इस दौरान स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक हजारीलाल शिवहरे, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अतुल चतुर्वेदी, सुमन शर्मा व प्रिंसिपल गायत्री देवी सहित कई कार्मिक मौजूद थे. आयोजन में केक भी काटा गया, जिसके वीडियो उनके साथियों ने बना लिए, जो कि अब जमकर वायरल हो रहे हैं.