कोटा.मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों डेंगू, स्क्रब टायफस की जांच करवाने वाले मरीजों की संख्या पहले की तुलना में 3 गुना अधिक हो गई है. मेडिकल कॉलेज में जहां पहले सामान्य 30 से 40 जांच होती थी. वहीं मौजूदा महीने में वह बढ़कर 300 के करीब हो गई है और इन दिनों 300 से बढ़कर हजार तक पहुंच गई है.
डेंगू और स्क्रब टायफस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी अस्पताल में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार के रोगियों को डॉक्टर उपचार से पहले जांच लिखते है. जिसमें सीबीसी, मलेरिया और डेंगू की जांच कराई जाती है. वहीं मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के ऑफिस इंचार्ज डॉ. दिनेश वर्मा का कहना है कि अस्पताल में गत वर्षो की तुलना इस साल डेंगू और स्क्रब टायफस के रोगियों की संख्या 20 फीसदी तक बढ़ गई है.
रोज करीब 30 से 40 मरीज डेंगू के और सात से आठ मरीज स्क्रब टायफस की जांच में पॉजिटिव निकल रहे हैं. उनका मानना है कि इस बार ज्यादा लंबे समय तक मानसून के सक्रिय रहने और लोगों की दैनिक दिनचर्या में बरती गई लापरवाही के चलते रोग को बढ़ावा मिला है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे जयपुर, महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों से कर सकते हैं मुलाकात
इसी के चलते अस्पताल में सीबीसी, डेंगू, स्क्रब टायफस और मलेरिया की जांच ज्यादा संख्या में आ रही है. न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से कार्ड टेस्ट की जगह एलाइजा टेस्ट कराए जा रहे हैं. जिससे रोज के आंकड़ों की संख्या का पता चलता है. जो कि निरंतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा रहे हैं.