राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान हाथापाई

कोटा में यूजी और पीजी की परीक्षाओं को निरस्त कराने को लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान हाथापाई तक की नौबत आ गई.

कोटा यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन, Demonstration at kota university
परीक्षा स्थगित की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 4, 2020, 6:13 PM IST

कोटा.कोटा विश्वविद्यालय की तरफ से 15 जुलाई से यूजी और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करवाने के मामले को लेकर छात्र राजनीति गर्माई हुई है. मामले को लेकर शनिवार को लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में परीक्षाएं रद्द करवाने की मांग की.

इसके अलावा बिना परीक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोट करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने अपनी बात मनवाने के लिए शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका और कुलसचिव कार्यालय में धरना भी दिया. वहीं कुलसचिव को ज्ञापन देने की बात को लेकर विद्यालय के प्रोटेक्टर चक्रपाणि गौतम और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष चौधरी के बीच तीखी बहसबाजी हुई. मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

परीक्षा स्थगित की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

पढ़ेंः कोटा में डिप्टी SP के ड्राइवर सहित 8 नए कोरोना केस, आंकड़ा 722 पहुंचा

बाद में विश्वविद्यालय के प्रोटेक्टर चक्रपाणि गौतम ने सुरक्षा गार्डों को बुलाकर छात्रों को कुलसचिव कार्यालय से बाहर खदेड़ा. इस बीच कई छात्राएं हंगामा करने वाले छात्रों के बीच फंस गई. बाद में बड़ी मुश्किल से जाकर मामला समझा बुझाकर शांत कराया गया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि कोटा विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यूजी और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द नहीं की गई तो लॉ कॉलेज के छात्र परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे.

पढ़ेंःकोरोनिल दवा पर राजस्थान हाईकोर्ट ने पतंजलि को जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब

छात्रों ने कहा कि सरकार छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है और इसी कारण वह परीक्षा करवा रही है. जबकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से कोटा में हुई 10 वीं 12 वीं की परीक्षा में छात्र भी संक्रमित मिले और शिक्षक भी संक्रमित पाए गए. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाएं आयोजित करवाएगा तो कई छात्रों के संक्रमित होने की संभावना है. हंगामा शांत हो जाने के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों की ओर से कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम परीक्षा नियंत्रक भार्गव को ज्ञापन सौंपा गया.

कोविड गाइडलाइन के अनुसार करवाई जाएगी परीक्षाएं:

वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप सारी परिक्षा कराई जाएंगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के साधन मुहैया कराए जाएंगे. सभी परिक्षा केंद्रों को सैनिटाइजर करवाया जाएगा उसके बाद ही परीक्षाएं कराई जा सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details