कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर मकबरा थाना और रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में पॉजिटिव केस आने पर बजाज खाना और घंटाघर में कर्फ्यू लगाया हुआ था. घंटाघर का कर्फ्यू हटा दिया गया था, लेकिन अभी तक मकबरा में कर्फ्यू लगा हुआ है.
ऐसे में वहां के व्यापारी और आमजन रविवार को सड़क पर उतर आए और कर्फ्यू हटाने की मांग करने लगे. साथ ही लोग सड़क पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
कर्फ्यू हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन पढ़ेंःकोटाः दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, घटनास्थल पर मिले यह सबूत
बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से बजाज खाना कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ था. हालांकि अब वहां से कोई कोरोना केस नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लोग कर्फ्यू हटाने की मांग करते रहे. वहीं ऐसे में मकबरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर लोगों से समझाइश करती रही.
कोटा में कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 458
कोटा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में रविवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए है. यह सभी मरीज छावनी से है. बता दें कि कोटा में अभी तक कुल 458 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है.
पढ़ेंःटिड्डी अटैकः कोटा में लाखों की संख्या में पहुंचा टिड्डी दल, हरे-भरे पेड़ों की पत्तियों को कर गए चट
वहीं एक 9 साल की बालिका नगर निगम कॉलोनी और 13 साल की किशोरी छावनी से संक्रमित पाई गई है. रविवार सुबह तक जो 6 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनमें तीन पुरुष क्रमशः 28, 39 और 56 वर्षीय, एक युवती 26 वर्षीय फकीरों की मस्जिद से है. ऐसे में कोटा में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 458 पहुंच चुका है.