राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: 50 दिन बाद कोटा जंक्शन पर पहुंची यात्री ट्रेन, 132 यात्री चढ़े और 210 उतरे - special train at kota junction

रेलवे की ओर से शुरू किए गए 15 ट्रेनों में से मुंबई से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज कोटा जंक्शन पर ही है. यहां बुधवार अलसुबह 3:00 बजे मुंबई से दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन पहुंची. कोटा जंक्शन पर इस ट्रेन से 210 यात्री उतरे. वहीं कोटा से दिल्ली जाने के लिए 132 यात्री ट्रेन में सवार हुए.

special train at kota junction, delhi mumbai special train, कोटा रेल जंक्शन
कोटा पहुंची यात्री ट्रेन

By

Published : May 13, 2020, 4:52 PM IST

कोटा.कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन है और पूरे देश भर में रेल सेवाएं बंद थी. ऐसे में कोटा जंक्शन से भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, जो कि स्टूडेंट्स को लेकर जा रही थी. वहीं रेलवे की ओर से 15 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को कोटा जंक्शन पर तड़के 3:00 बजे एक ट्रेन पहुंची जो मुंबई से दिल्ली जा रही थी. यहां मुंबई और अन्य स्टेशनों से कोटा में 210 यात्री पहुंचे हैं. साथ ही कोटा से दिल्ली के लिए सफर करने के लिए 132 यात्री ट्रेन में सवार हुए.

कोटा जंक्शन पर रुकी यात्री ट्रेन

यह सभी यात्री वह थे, जिनका पहले से रिजर्वेशन करवाया हुआ था. हालांकि जो यात्री ट्रेन में सफर करने वाले थे, जिनको पूरी स्क्रीनिंग के बाद ही ट्रेन में सवार करवाया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लोगों को ट्रेन में बैठाया. इसके लिए रेलवे ने पहले से तैयारी कर रखी थी. साथ ही जो लोग स्टेशन से उतरे हैं. उनकी भी पूरी स्क्रीनिंग की गई.

जंक्शन के बाहर तक लगी लंबी कतारें

यात्रियों को बाहर निकलने में लगा 2 घंटे से ज्यादा समय

ट्रेन में कोटा से सवार होने वाले यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया. उनकी स्क्रीनिंग में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया. साथ ही जो लोग ट्रेन से उतरे हैं, उनको भी स्क्रीनिंग के बाद ही बाहर जाने दिया गया है. ऐसे में 2 घंटे से ज्यादा समय ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को बाहर जाने में लगा.

सभी यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग

पढ़ें:563 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली स्पेशल ट्रेन पहुंची नागौर

इस दौरान वे लाइन लगाकर खड़े रहे कुछ यात्रियों को इससे परेशानी भी हुई है. यह लाइने रेलवे स्टेशन के बाहर काफी दूर तक लगी रही. साथ ही प्लेटफॉर्म पर भी लंबी लाइनें थी. जो लोगों ने यात्राएं कर कर लौटे हैं या यात्रा कर रहे थे, रेलवे ने उन सब के नाम पते नोट किए हैं. इसके साथ ही स्क्रीनिंग की रिपोर्ट भी तैयार की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details