कोटा.कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन है और पूरे देश भर में रेल सेवाएं बंद थी. ऐसे में कोटा जंक्शन से भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, जो कि स्टूडेंट्स को लेकर जा रही थी. वहीं रेलवे की ओर से 15 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को कोटा जंक्शन पर तड़के 3:00 बजे एक ट्रेन पहुंची जो मुंबई से दिल्ली जा रही थी. यहां मुंबई और अन्य स्टेशनों से कोटा में 210 यात्री पहुंचे हैं. साथ ही कोटा से दिल्ली के लिए सफर करने के लिए 132 यात्री ट्रेन में सवार हुए.
यह सभी यात्री वह थे, जिनका पहले से रिजर्वेशन करवाया हुआ था. हालांकि जो यात्री ट्रेन में सफर करने वाले थे, जिनको पूरी स्क्रीनिंग के बाद ही ट्रेन में सवार करवाया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लोगों को ट्रेन में बैठाया. इसके लिए रेलवे ने पहले से तैयारी कर रखी थी. साथ ही जो लोग स्टेशन से उतरे हैं. उनकी भी पूरी स्क्रीनिंग की गई.
यात्रियों को बाहर निकलने में लगा 2 घंटे से ज्यादा समय