कोटा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम कोटा जिले में बीते 10 दिनों से बंद है. किसान ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर टेंट लगाकर धरना दे (Kota farmers protest on Delhi Mumbai Expressway) रहे हैं. किसानों का आरोप है कि प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है. मुद्दा मुआवजा और नहरी तंत्र को हो रहे नुकसान का है. एक्सप्रेस वे का 374 किलोमीटर का हिस्सा राजस्थान से होकर गुजर रहा है. इसके करीब 74 किलोमीटर का हिस्सा कोटा जिले में भी है. इसमें से 30 किलोमीटर का निर्माण सीडीएस कंपनी कर रही है, लेकिन सुल्तानपुर के नजदीक किसानों ने मुआवजा व नहरी तंत्र के मुद्दे को लेकर काम ठप करवा दिया है.
इस बीच इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 2500 मजदूर बीते 10 दिनों से बेकार बैठे हुए हैं. इनमें से कुछ मजदूर तो काम की तलाश में दूसरे जगहों पर पलायन भी कर चुके हैं. सीडीएस कंपनी ने भी लेबर कॉन्ट्रैक्ट के जरिए ही मजदूरों को लगाया हुआ है. ऐसे में जब काम बंद होने से लेबर कांट्रेक्टर को भी भुगतान कंपनी नहीं करेगी, तो मजदूरों को भी मजदूरी नहीं मिलेगी. इसमें 200 मजदूर स्थानीय हैं, जबकि अन्य करीब 2300 के आसपास दूसरे राज्यों और जिलों से मजदूरी के लिए कोटा पहुंचे है. अब ये सभी पलायन को मजबूर हैं. कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि काम बंद होने से अप्रत्यक्ष रूप से 5 से 6 हजार लोग बेरोजगार हुए हैं.
खाना और पानी पहुंचाने में भी समस्या : सीडीएस कंपनी के लेबर सुपरवाइजर का कहना है कि उनकी 30 किलोमीटर लंबी साइट पर जगह-जगह मजदूरों को रुकवाया हुआ है. वे यहां निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. इसलिए उनके अस्थाई आवास भी वहीं बनाए हुए हैं. अब इन मजदूरों को बीते 10 दिनों से खाना-पीना पहुंचाने में भी समस्या आ रही है. बीच में किसान धरना लगाकर बैठे हैं. ऐसे में वे वाहनों को गुजरने देने में भी अड़चन पैदा कर रहे हैं. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि किसान संगठन के लोग उन्हें कैंप में आकर धमका रहे हैं. उनके क्रेशर से लेकर डंपर और अन्य सारी मशीनें भी बंद हैं. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाते हैं, लेकिन पुलिस का व्यवहार न्यूट्रल है. पुलिस का कहना है कि हम किसानों के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते.
10 किलोमीटर हिस्से में मुआवजे का चक्कर, काम 30 किमी में बंद :सीडीएस के प्रशासनिक अधिकारी मधुकर का कहना है कि वह किसानों की जायज मांगों का समर्थन करते हैं. इसका समाधान भी प्रशासन और एनएचएआई को करना चाहिए. हम भी इस संबंध में एनएचएआई को पत्र लिख चुके हैं. किसानों के मुआवजे का मुद्दा 10 किलोमीटर का है, लेकिन उन्होंने मंडावरा से कराडिया के बीच 30 किलोमीटर में काम बंद करवा दिया है. इससे प्रोजेक्ट को पूरा होने में भी समय लगेगा. उन्हें मार्च 2023 में यह प्रोजेक्ट पूरा करना है, लेकिन अब उसमें केवल एक साल ही बचा है. बारिश के सीजन में 4 माह काम नहीं होता है. काम करने का बेहतर समय यही है. अभी तक प्रोजेक्ट का 30 से 35 फीसदी ही काम हुआ है.