कोटा.वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय कोटा का 13वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को वर्चुअल तरीके से कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित हुआ. जिसमें जयपुर राजभवन से राज्यपाल कलराज मिश्र भी जुड़े. इसके साथ ही भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल बतौर मुख्य मुख्य अतिथि कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़ी. समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आरएल गोदारा ने की.
समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं को ऑनलाइन तो समाधान उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन हर समस्या के बिंदु का समाधान स्टडी सेंटर पर ही जाकर हो, इससे उसे किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसी तरह से मुख्य अतिथि डॉ. पंकज मित्तल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को किस तरह से लागू किया जाए, इस पर अपना वक्तव्य दिया. शिक्षा नीति को उन्होंने विद्यार्थी को केंद्र में रखकर बनाई हुई बताया है.
31077 विद्यार्थियों को सौंपी उपाधि
समारोह में दिसंबर 2018 और जून 2019 की परीक्षाओं की उपाधियों के अलावा अगस्त 2019 से जुलाई 2020 तक की पीएचडी की उपाधियां प्रदान की गईं. इनमें पीएचडी की तीन डिग्रियां, स्नातकोत्तर की 18,866, स्नातक कार्यक्रम की 8,871, पीजी डिप्लोमा की 1,307 व डिप्लोमा कार्यक्रमों की 2,030 उपाधियां शामिल हैं. दोनों परीक्षाओं को मिलाकर कुल 31,077 उपाधियों का वितरण किया गया. सभी उपाधियों में सुरक्षा के फीचर्स भी समाहित किए गए हैं, जिससे उनका कोई भी दुरुपयोग न कर सके.