कोटा.राजस्थान में पहली बार नेशनल डिफेंस एक्सपो कोटा में आयोजित (Defense Expo in Kota) किया जा रहा है. रविवार को इसका उद्घाटन होना था, लेकिन ब्रिटेन की पूर्व महारानी के देहांत के बाद राष्ट्रीय शोक के चलते इसके कार्यक्रम में बदलाव किया गया. हालांकि, प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रही. डिफेंस एक्सपो में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उत्साह के साथ सेना के हथियारों और टैंक को देखा.
लोगों ने प्रदर्शनी में फोटो और वीडियो भी बनाए. प्रदर्शनी के दौरान लोगों ने टी-90 टैंक, ड्रोन, मिसाइल, बीएमपी-2 टैंक, आर्टिलरी गन, एलएमजी, स्नाइपर, मशीन गन्स, झटपट बनने वाले सैन्य ब्रिज सहित कई प्रकार के रक्षा उपकरण देखे. साथ ही रक्षा क्षेत्र में नवाचार (Exhibition of Army Tank) कर रहे युवा, स्टार्टअप और एमएसएमई की ओर से भी अपने उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं.
टीवी या वीडियो में देखे थे सैन्य उपकरणः डिफेंस एक्सपो में शामिल होने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने टीवी या वीडियो में सैन्य उपकरण देखे थे. पहली बार इस तरह सैन्य उपकरण देखे हैं और उनके कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी ली है. यहां तक कि कुछ सैन्य उपकरणों को हाथ में लेकर उनके साथ फोटो भी खिंचवाए हैं. इस दौरान सेल्फी लेने का भी क्रेज लोगों में देखा गया. लोगों ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस तरह से सैन्य उपकरणों को देखा है और हथियारों को उठाया है. उन्होंने कहा कि आर्मी और नेवी के लोग ही पनडुब्बियों, ड्रोन और सैन्य हथियारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
52 कंपनियां एमएसएमई सेक्टर से कर रही चर्चाः यह आयोजन कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर हुआ. ये आयोजन मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के जरिए भारत अपनी रक्षा आवश्यकताओं को अब स्थानीय स्तर पर पूरा करने के लिए किया गया है. इसमें युवा, स्टार्टअप को एमएसएमई उद्योगपतियों को नवाचार की जानकारी दी जाएगी. इस आयोजन में रक्षा क्षेत्र में काम कर रही 52 कम्पनियां, स्टार्ट-अप्स और एमएसएमई भाग ले रहे हैं. यह कंपनियां रक्षा उत्पादों में उपयोग में आने वाले छोटे उपकरणों की जानकारी देगी, जिन्हें स्थानीय स्तर पर एमएसएमई उद्योग अप्लाई कर सकते हैं.