कोटा. लॉकडाउन के चलते कोटा भामाशाह मंडी के खुलने का इंतजार कर रहे किसानों को अब राहत मिल सकती हैं. शनिवार को मंडी खोलने को लेकर आयोजित हुई मंडी प्रशासन, व्यापारियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 8 अप्रैल से मंडी का गेट किसानों के लिए खुल जाएगा. हालांकि मंडी प्रशासन अब इस संबंध में जिला कलक्टर ओम कसेरा से अनुमति लेगा और उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को पूरा करते हुए गेंहू की खरीद शुरू करवाएगा.
8 अप्रैल से कोटा की भामाशाह मंडी को खोलने का फैसला पढ़ेंःSPECIAL: भीलवाड़ा के सामने थी दो चुनौती, कोरोना को हराना और कलंक मिटाना, दोनों पर पाई विजय
बैठक में खरीद को लेकर व्यापारियों, मुनीम, हम्माल एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने अपनी बात से मंडी प्रशासन को अवगत करवाया. वहीं कोरोना के खतरे को देखते कोटा की भामाशाह मंडी प्रशासन ने इसको 8 अप्रैल से खोलने का निर्णय लिया गया है. जिसमें प्रतिदिन 1 हजार किसानों को प्रवेश दिया जाएगा और सिर्फ गेहूं की खरीद की जाएगी. किसानों को तहसील स्तर पर पास की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजिंग सहित सोशल डिस्टेसिंग की पालना भी की जाएगी. एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर एक किसान और ड्राइवर को मंडी के भीतर आने की अनुमति दी जाएगी.
पढ़ेंःCM गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स, केंद्र को सौंपेंगे लॉकडाउन हटाने संबंधी सुझाव
मंडी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते किसानों की मांग पर मंडी को 8 अप्रैल से खोलने का फैसला किया गया है. जिसमे रोज एक हजार गेंहू की ट्रालियां को प्रवेश दिया जाएगा. जिसमें एक ट्रॉली के साथ ड्राइवर और एक किसान को अंदर आने की अनुमति होगी. जिसको भी गेट पर सैनिटाइज करने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए तहसील स्तर पर किसानों को पास जारी करने की तैयारियां कर रखी है.