कोटा. शहर के एमबीएस अस्पताल की घोर लापरवाही के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जब एमबुलेंस कर्मचारी एक बुजुर्ग को अस्पताल में लेकर आया, लेकिन वहां स्टॉफ ने उसको भर्ती नहीं किया. इस पर एम्बुलेंस कर्मचारी बीमार बुजुर्ग को पीछे रिकार्ड रूम के बाहर लावारिश हालत में छोड़ कर चला गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि चिकित्सकों की ओर से एक बुजुर्ग को समय पर नहीं संभालने के कारण गुरुवार को उसकी मौत हो गई. मामले में नयापुरा पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 108 एंबुलेंस चालक बुजुर्ग को लावारिस हालत में लेकर अस्पताल आया था. चालक उसे अस्पताल के पीछे गेट पर छोड़ कर चला गया. जिसे बाद में जांच करने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शबाना मंजिल लाडपुरा कर्बला निवासी 70 वर्षीय मोहनलाल सेन को 108 एंबुलेंस चालक लावारिस हालत में लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचा था. जहां स्टॉफ की ओर से बुजुर्ग को नहीं संभालने पर एंबुलेंस चालक बुजुर्ग को अस्पताल के पीछे के गेट पर रिकॉर्ड रूम के पास लावारिस हालत में छोड़कर चला गया.
पढ़ें-कोटाः पुलिस ने 3 बाइक चोर को किया गिरफ्तार, एक बाइक बरामद
जिसके बाद इसकी जानकारी एमबीएस चौकी के जवानों को लगने पर वे बुजुर्ग को जांच के लिए अचेतावस्था में चिकित्सक के पास लेकर आया था. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसके परिजनों को तलाश किया और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.