राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: जमीनी विवाद के दौरान जानलेवा हमले में युवक की मौत - राजस्थान की न्यूज

कोटा में जमीनी विवाद के चलते करीब 6 लोगों ने एक युवक पर पाइप और लकड़ियों से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

कोटा में युवक पर जानलेवा हमला, Deadly attack on youth in Kota, राजस्थान की न्यूज, rajasthan news
युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : Feb 1, 2020, 3:05 PM IST

कोटा.जमीनी विवाद में करीब 6 लोगों ने पाइपों ओर लकड़ियों से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारा दिया. जिले के तिसाया गांव के एक युवक को जमीनी विवाद के चलते अपनी जान गवानी पड़ी.

युवक पर जानलेवा हमला

जमीनी विवाद में 6 लोगों ने युवक पर हमला किया जिससे वह गंम्भीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ेंः कोटा: मानसिक रूप से बीमार विवाहिता ने 10 माह की मासूम के साथ नदी में कूदकर दी जान

मृतक विनोद तिसाया का निवासी है. तिसाया में खेत के पुराने विवाद को लेकर देवेंद्र और उसके साथियों ने मिलकर विनोद पर लाठियों और पाइपों से हमला किया. जिससे घायल अवस्था में विनोद को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान विनोद ने एमबीएस अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः कोटा: इटावा ब्रांच कैनाल की गैंता वितरिका में पानी की कमी से किसान परेशान

बारां सदर के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को तिसाया गांव विनोद दूध बेचकर वापस गांव जा रहा था. तभी रास्ते में महेंद्र, देवेंद्र और अन्य लोगों ने उसे घेर लिया और उस पर पाइपों ओर लकड़ियों से हमला कर दिया, जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया. गांव में पता चलने पर परिजन उसको अस्पताल लेकर गए. जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बारां सदर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details