कोटा.एक युवक पर 3 नकाबपोश बदमाशों ने भीड़ भरे इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी है. लेकिन, बदमाश फायरिंग के बाद भी नहीं रूके. एक बदमाश ने गोली मारी तो दूसरे ने चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद युवक लड़खड़ा कर गिर गया. फायरिंग की ये सनसनीखेज घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. कोटा में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा आप इन सीसीटीवी की तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं.
ये वारदात मंगलवार दोपहर की है जब एक युवक पर 3 नकाबपोश बदमाशों ने भीड़ भरे इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी है, लेकिन बदमाश फायरिंग के बाद भी नहीं रूके. एक बदमाश ने गोली मारी तो दूसरे ने चाकू से हमला कर दिया और युवक लड़खड़ा कर गिर गया.