कोटा.शहर के नयापुरा थाना पुलिस को सोमवार को जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परिसर में एक क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है. जिसे जानवरों ने नोच रखा था. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. ऐसे में शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयासों में जुट हुई है.
नयापुरा थाने के एएसआई गिर्राज मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्टेडियम के आधुनिक शौचालय के पीछे शव है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो करीब 25 साल के युवक की 2 से 3 दिन पुरानी लाश पड़ी मिली. शव के हाथ पर आरएन अंग्रेजी में लिखा हुआ था. शव नग्न अवस्था में था. जिसे जानवरों ने नोच रखा था. युवक की पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है.