कोटा.शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी कोविड-19 अस्पताल बनाया हुआ है. जहां पर जिरियाट्रिक वार्ड को डे केयर सेंटर बनाया गया है. यहां पर कोविड-19 की जांच करवाने आने वाले मरीजों को घंटों लाइन में लग कर इंतजार करना पड़ रहा है.
कोटा में मरीजों के लिए आफत बना डे केयर सेंटर पीछले एक सप्ताह से चल रहा सर्वर डाउन
कोविड-19 सेंटर में कभी सरवर की प्रॉब्लम तो कभी पर्ची नहीं बनने की समस्याओं झेलनी पड़ती है. 12:30 बजे से यहां जांच की जाती है लेकिन तब तक काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती है. बीते दिन दादाबाड़ी निवासी एक महिला इंजेक्शन लगवाने आई तो सुबह से शाम तक इधर-उधर घूमती रही.
महिला के परिजनों ने बताया कि यहां पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आउटडोर और इंडोर पर्चियों के लिए भटकना पड़ रहा है. पीड़ितों ने बताया कि काफी देर तक लाइनों में खड़े रहने के बाद भी पर्चा नहीं बन पा रही है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-Special : 3 साल से खतरे में कोटा हैंगिंग ब्रिज की सुरक्षा, हादसों को निमंत्रण देते धड़ल्ले से गुजरते ओवरलोड वाहन
मेडिकल कॉलेज के डे केयर सेंटर में सर्वर डाउन रहने से काफी मरीजों को परेशानी आ रही है. जब इस बारे में मेडिकल अधीक्षक से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि आम तौर पर सर्वर की फ्रीक्वेंसी कम चलने से काफी समस्या आ रही है. पिछले दिनों से ये समस्या आ रही है. जल्द इसको दुरुस्त करा दिया जाएगा.