कोटा. इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स IOQM 2022 और किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना KVPY 2022 के आयोजन की तिथियों (Dates of Olympiad and KVPY clashed) के टकराने से विद्यार्थी पशोपेश में हैं.
मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बेंच की लगाई गई रोक हटाए जाने के बाद (KVPY) की नई तारीख 9 जनवरी 2022 घोषित की गई है. वहीं होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (Homi Bhabha Centre For Science Education) भी 9 जनवरी 2022 को ही इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स (IOQM) का आयोजन कर रहा है.
पढ़ें. CSAB Counseling: वेकेंट सीट स्टेटस जारी, एनआईटी प्लस सिस्टम में इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर में 7611 सीटें खाली
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण फैलोशिप परीक्षाओं में से किसी एक की आयोजन तिथि में बदलाव नहीं किया गया, तो विद्यार्थियों को किसी एक परीक्षा में भाग लेने से वंचित होना ही होगा.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान और गणित विषयों के रिसर्च कोर्सेज में प्रवेश के लिए इच्छुक 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययनरत गणित के कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी दोनों ही परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं.
पढ़ें. NEET UG 2021: NTA ने जारी किया नोटिस, कहा- हम नहीं करवाते काउंसलिंग...हमारा AIR देने का काम, एक्सपर्ट बोले औचित्यहीन
आपको बता दें कि इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर 'अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड' में सम्मिलित होने के लिए प्रथम चरण है. जिसे होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) की ओर से आयोजित किया जाता है. वहीं केवीपीवाय का आयोजन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देश की नंबर-1 यूनिवर्सिटी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस-आईआईएससी, बेंगलुरु की ओर से किया जाता है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस-(आईआईएससी) बेंगलुरु के संचालित 4 वर्षीय बीएस रिसर्च-पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी केवीपीवाय की मेरिट सूची के आधार पर दिया जाता है. इस स्थिति को देखते हुए किसी एक फैलोशिप परीक्षा की तिथि को बदला जाना विद्यार्थी हित में जरूरी है.