कोटा.कोविड- 19 से लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. कोटा में मंगलवार को 618 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार चार कोविड मरीजों की मौत हुई है. शहर से जितने पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. उतने ही पॉजिटिव के ग्रामीण इलाके से भी सामने आने लगे हैं. यहां तक कि गांव ढाणियों से भी कोविड- 19 के संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं.
शहर में भोई मोहल्ला कोटडी, छावनी, बंगाली कॉलोनी, रामचन्द्रपुरा, अजय आहुजा नगर ये नई कॉलोनियां हैं, जहां पहली बार संक्रमित मरीज मिले हैं. आरकेपुरम में एक परिवार के 6 सदस्य, गोविंद नगर पीएचसी से डॉक्टर संक्रमित मिले हैं.
यह भी पढ़ें:कोटा: नोडल अधिकारी अब करेंगे अस्पतालों में ऑक्सीजन खपत की ऑडिट
वहीं गांवों में इटावा, अयाना, किशनपुरा, बनियानी, निमोला, दीगोद, सांगोद ब्लॉक से बड़ी तादात में मरीज मिले हैं. सांगोद ब्लॉक में 60 मरीज मिले हैं. एसडीएम इटावा कार्यालय और पीएचसी इटावा से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है. इधर, कोविड अस्पताल फुल चल रहा है. कोविड अस्पताल में 582 मरीज भर्ती हैं, इनमें 519 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. वेंटिलेटर पर 2 और 140 मरीज आईसीयू में हैं, जबकि 22 मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें:कोटा: पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर किया जागरूक
कोरोना से मौतों का आंकड़ा 300 पार
कोटा में अब तक कोरोना से मरीजों की मौत का आंकड़ा 300 पार पहुंच गया है. अब तक 304 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. ऐसे में एक्टिव केस में कमी आ रही है. मंगलवार को भी 617 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और 6019 एक्टिव केस हैं. जबकि अप्रैल में तो एक्टिव केस की संख्या 8 हजार पार हो चुकी थी.