कोटा. जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष मनाते हुए दांडी मार्च निकाला गया. दांडी पैदल मार्च बापू की अग्रसेन बाजार स्थित प्रतिमा का माल्यार्पण करके रामपुरा बाजार स्थित महात्मा गांधी स्कूल तक निकाला गया. दांडी पैदल मार्च में 78 लोग शामिल रहे.
गांधी चिंतक और कांग्रेस नेता पंकज मेहता ने कहा कि जब नमक को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा की थी, उस वक्त 78 लोग बापू के साथ थे. उसी के प्रतीकात्मक रूप से आज बापू की 150वीं वर्ष जयंती मौके पर भी कोटा में दांडी पैदल मार्च निकाला गया है. पंकज मेहता ने कहा कि राजस्थान सरकार गांधीवादी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश भर में आज दांडी पैदल मार्च का आयोजन किया गया है और राज्य सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150 वर्ष जयंती के 3 साल और बढ़ा दिए हैं.