कोटा.चंबल नदी में पानी की आवक कम हो गई है. जिसके बाद कोटा बैराज के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. केवल एक गेट को खुला रखा गया है. जिससे 2200 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. पिछले दिनों भारी बारिश के बाद चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. जिसके बाद बैराज के गेटों को खोल दिया गया था.
मध्यप्रदेश में बारिश थम गई है. जिससे चंबल में पानी की आवक भी कम हो गई है. पहले तेज बारिश एमपी और राजस्थान में हो रही थी तो लगातार चंबल में पानी की आवक बनी हुई थी. कोटा बैराज से भी लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया. कोटा बैराज के अलावा गांधी सागर, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर से पानी की निकासी अब कम करना शुरू कर दिया है.