राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल यात्रा पर जाने वाले साइकिलिस्ट को पाकिस्तान से आया धमकी भरा फोन

कोटा के साइकिलिस्ट निखिल पाल सिंह के मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबरों से व्हाट्सएप कॉलिंग की गई. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने साइकिलिस्ट को कश्मीर नहीं जाने की चेतावनी देते हुए धमकी दी.

kota latest news, कोटा न्यूज, साइकिलिस्ट को आया धमकी भरा कॉल, Cyclist received threatening call,

By

Published : Oct 3, 2019, 11:30 PM IST

कोटा.जिले में एक साइकिलिस्ट को फोन पर पाकिस्तान से धमकी भरा कॉल आने का मामला सामने आया है. साइकिलिस्ट निखिल पाल सिंह के मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबरों से व्हाट्सएप कॉलिंग की गई. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने साइकिलिस्ट निखिल पाल को कश्मीर नहीं जाने की चेतावनी देते हुए धमकी दी.

कोटा के साइकिलिस्ट को आया धमकी भरा कॉल

आपको बता दें कि कॉलिंग पर कॉलर ने कहा है कि यदि तुम कश्मीर जाओगे तो उड़ा दिए जाओगे. इसके बाद साइकिलिस्ट निखिल पाल सिंह ने शहर के जवाहर नगर थाने पहुंच कर अज्ञात कॉलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

पढे़ं- कोटा: भाजपा ने फसल खराब होने पर की किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग...कहा- नहीं मिला तो करेंगे हाड़ौती जाम

साइकिलिस्ट निखिल पाल सिंह का कहना है कि नवंबर महीने में वह और उनका एक ग्रुप कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल से यात्रा करने वाला है. इसी को लेकर कॉलर ने धमकी दी है कि कश्मीर नहीं जाएं, यदि कश्मीर गए तो उड़ा दिए जाओगे. जवाहर नगर थाने पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने जांच शुरू कर दी है और जल्द नंबर का पता लगा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details