कोटा.26 जनवरी को पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. लेकिन कोटा में शनिवार को ही गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली है. जिला प्रशासन की ओर से शहर के यूआईटी ऑडिटोरियम में शनिवार रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने राष्ट्र और देशभक्ति तरानों पर एक से बढकर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कोटा में शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर युआईटी ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति तरानों पर जमकर रंग बिखेरा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
पढ़ेंः CAA और NRC के समर्थन का अनूठा तरीका, दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया स्लोगन
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कोटा, राजस्थान माध्यमिक विद्यालय रामपुरा कोटा के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त एलएन सोनी रहे, जिन्होंने सरस्वती के समक्ष दीप प्रवजल कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं इस मौके पर यूआईटी सचिव भवानी सिंह पालावत सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे.