राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जज के सजा सुनाते ही छेड़छाड़ के दोषी ने कोर्ट में खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

कोटा में सोमवार को पोक्सो कोर्ट क्रमांक 3 ने एक आरोपी को छेड़छाड़ के मामले में 3 साल की सजा सुनाई. उसके तुरंत बाद आरोपी ने जहर पी लिया. जिसके बाद पुलिस इसे अस्पताल ले गई. लेकिन वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

सजा सुनते ही दोषी ने कोर्ट में खा लिया जहर

By

Published : Jul 29, 2019, 11:07 PM IST

कोटा.जिले में न्यायालय में सजा सुनाते ही दोषी के जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है. जिसमें जहर पीने वाले युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. युवक को न्यायालय ने 3 साल की सजा सुनाई थी. नयापुरा थाना पुलिस ने मृतक केशव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार कोटा के बपावर थाना क्षेत्र के डाबरी गांव निवासी 22 साल के गोविंद नायक पर छेड़छाड़ के आरोप था. जिसके तहत कोटा के पोक्सो क्रमांक तीन न्यायालय में उसका मुकदमा चल रहा था. गोविंद जमानत पर था और सोमवार को ट्रायल होने से न्यायालय में आया था.

सजा सुनते ही दोषी ने कोर्ट में खा लिया जहर

बता दें कि न्यायालय ने गोविंद नायक को दोषी मानते हुए 3 साल की सजा सुनाई. इस दौरान वह पहले से अपने साथ एक बॉटल में जहर लेकर आया था. जैसे ही उसे सजा सुनाई उसने जहर पी लिया और कटघरे में ही बैठ गया. जब दूसरे केस के मुलजिम को कटघरे में लाया गया. इसी दौरान कटघरे से जब गार्ड गोविंद को ले जाने लगे तो उन्होंने देखा कि गोविंद ने जहर पी लिया है और वह बदहवास होने लगा है.

पढ़ेंः राजस्थान में भारी बारिश में अब तक 13 लोगों की मौत, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके बाद तुरंत उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान रात को उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद नयापुरा थाना पुलिस ने उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details