कोटा.देश की दूसरी बड़ी एंट्रेंस परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के फेज-2 का आयोजन आज से शुरू हो रहा है. इसमें 6 लाख 80 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से 44 सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, 12 स्टेट यूनिवर्सिटी, 13 डीम्ड यूनिवर्सिटी व 21 प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अण्डर ग्रेजुएट लेवल के विभिन्न कोर्सेज की सीटों के लिए प्रवेश दिया जाएगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कोटा में एक केंद्र पर ही परीक्षा आयोजित होगी. इसके जयपुर, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा, जोधपुर, हनुमानगढ़, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, सीकर और उदयपुर में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. जयपुर के अलावा अन्य 13 शहरों में 2484 विद्यार्थी 4 अगस्त को परीक्षा देंगे. इसको लेकर हर सेंटर पर ऑब्जर्वर और डिप्टी ऑब्जर्वर के साथ दो फ्लाइंग स्क्वायड भी लगाए गए हैं जिनमें एक को लीड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए व्यक्ति करेंगे. जबकि डिप्टी ऑब्जर्वर एक्स आर्मी पर्सन है.
पढ़ें.CUET UG 2022: दूसरे फेज का एडमिट कार्ड जारी, 4 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा
परीक्षा के दौरान विद्यार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करें. इसके लिए जैमर की व्यवस्था परीक्षा केंद्र पर की गई है. इसके अलावा पूरे एग्जाम को सीसीटीवी कैमरे के जरिए मॉनिटर किया जाएगा. इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के दिल्ली कार्यालय और अन्य जगह लाइव फीड के जरिए देखा जा सकेगा.
आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा प्रवेश
डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि परीक्षा की पहली पारी में 3 घंटे 15 मिनट और दूसरी पारी में 3 घंटे और 45 मिनट का समय परीक्षार्थियों को दिया गया है. पहली पारी का परीक्षा सुबह 9:00 से 12:15 तक आयोजित होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक एंट्री मिलेगी। जबकि दूसरी पारी में 3:00 बजे से लेकर 6:45 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। जिसमें 1:00 से 2:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को टेस्ट सेंटर पर तय समय के बीच में ही पहुंचना है। समय पर नहीं पहुंचने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित की जाएगी.
पढ़ें. CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन
ओरिजनल आईडी कार्ड और ड्रेस कोड की पालना जरूरी
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन में प्रयोग पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा. इसके साथ ही कोई ओरिजिनल आईडी भी अपने साथ रखनी होगी जिसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, फोटो वाला आधार कार्ड, ई आधार कार्ड, राशन कार्ड व 12वीं कक्षा में परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड भीले सकते हैं. विद्यार्थी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग की ओर से जारी आईडी कार्ड न लेकर जाएं. आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एनरोलमेंट स्लिप भी मान्य नहीं होगी. कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, पर्स, नैपकिन, लिखित सामग्री, मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, केलकुलेटर, टेबलेट, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच या किसी भी तरह का उपकरण नहीं ले जा सकेंगे.