राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CUET UG 2022: कम परसेंटाइल पर अधिक नॉर्मलाइज्ड मार्क्स, एक्सपर्ट से समझिए स्कोर कार्ड - Rajasthan Hindi news

CUET UG 2022 परीक्षा परिणाम में क्वालीफाइंग कटऑफ, ऑल इंडिया रैंक व मेरिट सूची का जिक्र नहीं होने से विद्यार्थी और अभिभावक परेशान हैं. एनटीए ने स्कोर कार्ड में (CUET UG 2022 Score Card) परसेंटाइल व नॉर्मेलाईज्ड स्कोर दिए गए हैं. एक्सपर्ट से समझिए स्कोर कार्ड...

CUET UG 2022
CUET UG 2022

By

Published : Sep 16, 2022, 8:26 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. हालांकि रिजल्ट में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में क्वालीफाइंग कटऑफ, ऑल इंडिया रैंक व मेरिट सूची का जिक्र नहीं था. एनटीए ने स्कोर कार्ड में परसेंटाइल व नॉर्मलाइज्ड स्कोर दिए हैं. कम परसेंटाइल पर अधिक नॉर्मलाइज्ड स्कोर व अधिक परसेंटाइल पर कम नॉर्मलाइज्ड स्कोर को ऐसे समझिए.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि CUET UG 2022 का आयोजन 6 चरणों में 20 दिन तक 38 शिफ्टों में किया गया था. सभी शिफ्टों में विद्यार्थियों की संख्या व प्रश्नपत्र अलग थे. ऐसी स्थिति में NTA ने इक्वी प्रक्रिया के आधार प्रत्येक विद्यार्थी की नॉर्मलाइज्ड स्कोर की गणना कर स्कोर कार्ड जारी किया है.

ये है क्राइटेरिया : देव शर्मा ने बताया कि जनरल टेस्ट के लिए नॉर्मलाइज्ड स्कोर की रेंज माइनस 60 से 300 अंक व विषय विशेष टेस्ट के लिए माइनस 40 से 200 अंक तय किया है. यही कारण है कि कई विद्यार्थियों के नॉर्मलाइज्ड स्कोर 100 से अधिक हैं. इसी कारण अलग विषयों में कम परसेंटाइल होने पर भी नॉर्मलाइज्ड स्कोर अधिक है व अधिक परसेंटाइल पर नॉर्मलाइज्ड स्कोर कम हैं. एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि विद्यार्थी इसे लेकर चिंतित नहीं हों.

पढ़ें. CUET Result 2022: NTA ने सीयूईटी यूजी का रिजल्ट किया जारी

परीक्षा परिणाम के नोटिफिकेशन के अनुसार रिजल्ट सभी यूनिवर्सिटीज के साथ (CUET UG 2022 Score Card) साझा किया गया है. जल्द ही संबंधित यूनिवर्सिटीज CUET UG 2022 के स्कोर कार्ड के आधार पर मेरिट सूचियों का निर्माण कर एडमिशन लिस्ट जारी कर देगी. विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे संबंधित यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के संपर्क में बने रहें.

सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी व इंटीग्रेटेड पीजी कोर्स में प्रवेश भी सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर ही दिया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी बीएचयू व जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में प्रवेश को लेकर कड़ी स्पर्धा है. इनके साथ टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट, बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, डॉक्टर बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी प्रवेश मिलेगा.

पढ़ें. CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन

CUET UG बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा :देव शर्मा ने बताया कि साल 2022 में NTA ने CUET UG का आयोजन पहली बार किया गया. इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन में सबसे बड़ी परेशानी विभिन्न-विषयों के प्रश्न पत्रों को अपलोड करने से संबंधित रही. प्रश्न पत्र अपलोड नहीं होने के कारण कई बार परीक्षा रद्द भी करनी पड़ी.

ये रहे आंकड़े :

  • प्रवेश परीक्षा में 54 हजार से अधिक सब्जेक्ट कंबीनेशन्स के लिए विद्यार्थियों ने आवेदन किया.
  • 2 हजार से अधिक क्वेश्चन पेपर्स अपलोड किए गए.
  • करीब 14.90 लाख अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया.
  • इसमें पुरुष अभ्यर्थी 8.29 लाख व महिला अभ्यर्थी 6.60 लाख शामिल हुए.
  • लगभग 65 फीसदी आवेदनकर्ताओं ने ही इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया.
  • महिला अभ्यर्थियों की भागीदारी इस प्रवेश परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों के सापेक्ष 20 फीसदी कम रही.
  • इसके जरिए 90 यूनिवर्सिटीज ने पार्टिसिपेट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details