कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (सीयूईटी) के लिए शहर की सूचना (City Intimation Slip) जारी कर दी है. देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आयोजित होने जा रही सीयूईटी परीक्षा के लिए यह स्लिप आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर रिलीज की है. अब ऐसे में स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए अलॉट किए गए शहर की जानकारी मिल सकेगी. यह परीक्षा दो स्लॉट में 15 जुलाई से 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगा.
बता दें, एनटीए (National Testing Agency) ने परीक्षा को जुलाई और अगस्त दो स्लॉट में बांट दिया है. इसके लिए 14 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन के लिहाज से सीयूईटी (CUET) देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा हो गई है. जुलाई स्लॉट में 8 लाख 10 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जबकि 6 लाख 80 हजार स्टूडेंट्स अगस्त के स्लॉट में एग्जाम देंगे. एनटीए ने बताया है कि दोनों स्लॉट के एग्जामिनेशन सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही पहले स्लॉट जुलाई के विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड आज शाम 6:00 बजे से जारी कर दिए जाएंगे. जिसमें एग्जामिनेशन सेंटर की पूरी जानकारी दी जाएगी.
पढ़ें- NEET UG 2022: एग्जामिनेशन सिटी की घोषणा, ऐन मौके पर जारी होंगे एडमिट कार्ड
परीक्षार्थियों की संख्या के कारण सभी स्टूडेंट्स की यूनिक डेट शीट तैयार की गई है. इन्हीं के जरिए स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन सिटी की सूचना जारी की गई है, जिन्हें स्टूडेंट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इस एग्जामिनेशन सिटी इनफार्मेशन स्लिप में विषय, भाषा, मीडियम, परीक्षा का दिन और शहर की सूचना दी गई है.