राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के आबादी वाले इलाके में आ गया मगरमच्छ, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बैराज में छोड़ा

कोटा के आबादी वाले इलाके में बुधवार रात फिर से एक मगरमच्छ घुस गया. जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह पकड़ कर कोटा बैराज में छोड़ दिया.

कोटा में मगरमच्छ, crocodile in kota, kota news, कोटा की खबर

By

Published : Oct 3, 2019, 11:35 AM IST

कोटा. शहर के कुनारी एरिया स्थित हनुमानगढ़ी भूरिया डोल में बुधवार देर रात एक सवा 5 फीट लंबा मगरमच्छ पहुंच गया. इससे पूरा इलाका दहशत में आ गया. स्थानीय लोगों ने हिम्मत की और मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया. उसके रेस्क्यू के लिए स्थानीय लोगों ने रस्सी, टॉर्च और कई चीजें जुटाई.

आबादी वाले इलाके में पहुंचा मगरमच्छ

क्षेत्र के युवक बंटी मीणा ने अपनी जान जोखिम में डालकर मगरमच्छ को पकड़ा. बंटी मीणा ने मगरमच्छ को बांध दिया. इसके बाद उसने स्थानीय युवकों की मदद से मगरमच्छ को उठाया और एक ऑटो में डाला. इस ऑटो से ही उसे कोटा बैराज लेकर पहुंचे, जहां पर उसे बैराज में छोड़ दिया. यह घटना बुधवार देर रात 10 बजे की है.

पढ़ेंः कोटा के आबादी वाले इलाके में बुधवार फिर से एक मगरमच्छ घुस गया. जिसे स्थानिय लोगों ने किसी तरह पकड़ कर कोटा बैराज में छोड़ दिया.

बता दें कि इस मानसून के सीजन में कोटा शहर में अब तक वन विभाग 30 से ज्यादा मगरमच्छ पकड़ चुका हैं. सबसे ज्यादा मगरमच्छ बोरखेड़ा, प्रतापनगर, नयानोहरा, कालातलाब थेगड़ा, चंद्रसेल, चम्बल किनारे कुन्हाड़ी से पकड़े गए है. बुधवार को एक मगरमच्छ थर्मल कॉलोनी में घुस गया था. जिसे भी रेस्क्यू कर कर सावन भादो डैम में छोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details