कोटा.मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पहले बाघों की मौत के मामले सामने आने के बाद एक मगरमच्छ की मौत भी मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में हुई है. एक अज्ञात मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से मगरमच्छ की मौत हुई है. घटना दरा स्टेशन के नजदीक की बताई जा रही है. जहां पर स्टेशन मास्टर की सूचना पर ही मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में गड्ढे के माला फॉरेस्ट की चौकी के नजदीक दिल्ली-मुंबई रेलवे की मुंबई से आने वाली डाउनलाइन पर घटना घटित हुई है. ये जगह दरा स्टेशन के नजदीक है. मगरमच्छ करीब 6 फीट लंबा है. इसकी सूचना मिलने पर दरा रेंज के रेंजर संजीव गौतम मौके पर पहुंचे. साथ ही अन्य कार्मिक भी उनके साथ गए. साथ ही अन्य कार्मिक भी उनके साथ गए. मगरमच्छ की मौत की सूचना उन्होंने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के आला अधिकारियों को दी. इसके बाद उसकी बॉडी को अपने कब्जे में लेकर दरा रेस्ट हाउस पर लेकर पहुंचे, जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया गया.