राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

VIRAL VIDEO : देखें कैसे चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया कुत्ते का शिकार

चंबल नदी पर बने राणा प्रताप सागर बांध में एक मगरमच्छ ने बड़े ही शातिराना अंदाज में एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. जहां इस शिकार का वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मगरमच्छ ने किया कुत्ते का शिकार, Crocodile hunted dog in kota
मगरमच्छ ने किया कुत्ते का शिकार

By

Published : May 26, 2021, 10:20 AM IST

Updated : May 26, 2021, 12:27 PM IST

कोटा. चंबल नदी पर बने राणा प्रताप सागर बांध में एक मगरमच्छ ने कुत्ते को कुछ ही सेकंड में अपना शिकार बना लिया. जहां इस शिकार का वीडियो सोशल मीडिया पर इन-दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

मगरमच्छ ने किया कुत्ते का शिकार

वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. यह वीडियो राणा प्रताप सागर बांध के गार्ड बैरियर के पास बैठे हुए कुछ लोगों ने बनाया है. विडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चंबल नदी में एक मगरमच्छ नदी में तैरता हुआ धीरे-धीरे अपने शिकार की ओर आया और उसने चंद मिनटों में ही पानी पीने आए कुत्ते का पीछा करते हुए उसका शिकार कर लिया. इसमें मगरमच्छ शातिर तरीके से पानी में ही कुत्ते का पीछा कर रहा था और जैसे ही वह कुत्ते के पास पहुंचा, उसने उसे दबोच लिया.

नदी के किनारे पर चल रहा कुत्ता जैसे ही पानी में जाता है, मगरमच्छ उसी समय उस पर हमला कर देता है. कुत्ते को समझने का मौका भी नहीं मिलता है और उसे खींचकर पानी में ले जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मगरमच्छ ने कुत्ते को बनाया शिकार

राणा प्रताप सागर बांध के प्रभारी और जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता हरीश तिवाड़ी का कहना है कि डैम में ही मौजूद लोगों ने मगरमच्छ के शिकार करने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि डैम में बड़ी संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं, जो कि धूप सेकने के लिए सर्दी के सीजन में किनारे पर भी आ जाते हैं. गर्मी में डैम का वाटर लेवल कम है, ऐसे में मगरमच्छों की संख्या अभी कम होती है.

पढ़ें-गहलोत सरकार के लिए कोरोना टेस्ट नहीं विधायकों का लॉयल्टी टेस्ट ज्यादा जरूरी: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

इसके अलावा राणा प्रताप सागर बांध के आस-पास ही सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छों के झुंड चंबल नदी में मौजूद हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चंबल नदी के घाट पर कपड़े धोने आना ने जो लोग आते हैं, उन्हें भी मगरमच्छों के बारे में सूचित किया जाता है. साथ ही सतर्क रहने को कहा जाता है.

Last Updated : May 26, 2021, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details