कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर इलाके में मंगलवार को कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग दुकानदार की सरिये से मारपीट कर दी. इसके बाद बदमाशों ने दुकान के गले में रखे 5 हजार रुपये नकद और मोबाइल लेकर फरार हो गए. दुकानदार की ओर से दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट सूर्य नगर नागपाल चौराहे के पास रहने वाले 65 वर्षीय जगदीश प्रसाद पुत्र छोटू लाल खंगार दुकान पर बैठा हुआ था. तभी मोहल्ले में रहने वाला एक युवक शराब के नशे में दोस्तों के साथ आया और बुजुर्ग व्यक्ति को चाकू दिखाकर सिगरेट मांगी. दुकानदार के मना करने पर बदमाशों ने लोहे के सरिये से बुजुर्ग की पिटाई कर दी और गल्ले मे रखी नकदी और मोबाइल छिनकर फरार हो गया. परिजन घायल बुजुर्ग को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे जहां बुजुर्ग का उपचार जारी है.
पढ़ें-भरतपुर: कामां में मनचले युवकों ने की महिला से छेड़छाड़, बीच-बचाव करने आए लोगों से मारपीट का मामला दर्ज
घायल बुजुर्ग जगदीश प्रसाद ने बताया कि मोहल्ले में लालू नाम का बदमाश युवक रहता है जो पूर्व में भी चाकूबाजी के मामले में जेल जा चुका है. वह आये दिन दुकान पर आकर उधारी की मांग करता रहता है. दो दिन पहले भी वह 100 रुपये उधार लेकर गया था. मंगलवार रात को भी वह शराब के नशे में अरने 3-4 दोस्तों के साथ आया और सिगरेट मांगने लगा. दुकान में सिगरेट नहीं होने से उसे मना किया तो वह मारपीट कर दी. वही आवाज सुनकर छोटे भाई हनुमान प्रसाद बीच बचाव करने पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
इधर, उधोग नगर थाना पुलिस ने बताया कि घायल बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट के मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है.