कोटा.ब्रिटेन में कोविड-19 के नई स्ट्रेन मिली है. जिसके बाद से ही विश्व भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारत में तो यूके से आने वाली सभी उड़ानों को बंद कर दिया है. वायरस के म्युटेन होकर नए जीन में परिवर्तित होने के चलते 70 फ़ीसदी संक्रमण की दर बढ़ गई है. इसके बाद इमीग्रेशन विभाग ने कोटा जिला प्रशासन को 23 लोगों की सूची दी थी. जिस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने काम करना शुरू कर दिया.
UK से कोटा लौटे सभी लोगों की जांच नेगेटिव सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि इमीग्रेशन से उन्हें 23 लोगों की सूची मिली थी, लेकिन जब उन सूची की जांच की गई तो उन्हें कई नाम रिपीट थे. ऐसे में टोटल 17 लोग हैं, जो लंदन से कोटा 26 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच लौटे हैं. यह 17 लोग 13 परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में 70 से ज्यादा लोगों को हमने क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही सभी की सूची बनाकर जांच भी करवाई थी. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनकी जांच रिपोर्ट करने के लिए आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
25 दिन से ज्यादा शहर में घूमते रहे वापस लौटे लोग लंदन से लौटे लोगों की वापसी 26 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच की है. ऐसे में कोटा आने के बाद इन लोगों के शहर के अलग-अलग इलाकों में संक्रमण फैलाने का खतरा बना हुआ था हालांकि रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन फिर भी रिपीट टेस्ट करवाया जाएगा. अगर कोई भी व्यक्ति संक्रमित होता है तो वह शहर में कई लोगों को संक्रमण दे चुका है साथ ही अपने परिवार जनों को भी संक्रमित कर चुका होगा. इस पर कोटा के सीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि उन्हें 2 दिन पहले ही एसओपी मिली है. जिसके बाद सरकार ने भी इस पर एक्शन लिया है. तब से हमने कार्रवाई निश्चित करवा दी है,जो मरीज कोटा में आए हैं. उनमें अधिकांश तलवंडी, बोरखेड़ा और महावीर नगर डिस्पेंसरी से हैं. सभी के परिवार जनों को पाबंद किया है.
पढे़ं-इस मुद्दे पर एक हो गए धुर-विरोधी, जानिए क्या है वो मांग जो गहलोत और शेखावत ने नितिन गडकरी से की
सख्ती से करवा रहे सेंसीटाइज सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि वह सख्ती से इन सभी लोगों को सेंसीटाइज कर चुके हैं. साथ ही इनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है. हालांकि 5 दिन बाद सरकार के निर्देश पर दोबारा जांच करवाई जाएगी. उसके बाद ही इन्हें कंफर्म नेगेटिव माना जाएगा. तब तक सभी लोगों को 14 दिन का ही क्वारंटाइन किया गया है. पुलिस हलकों को भी इस बारे में सूचना दी गई है. पुलिस से भी सख्ती से इन सभी लोगों को क्वारंटाइन रहने के लिए कहा है. चिकित्सा विभाग के अधिकारी लगातार फोन पर भी बात कर रहे हैं.