राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए घंटों इंतजार करते रहे 4 कोरोना पॉजिटिव, 2 मरीज बिना बताए रवाना - Covid Hospital of Kota Medical College

कोटा में कोरोना के इलाज में अव्यवस्था देखने को मिल रही है. कोटा मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में रेफर 4 मरीजों को घंटों बिठाए रखने के बाद देर रात 2 मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं जो मरीज भर्ती नहीं किए गए वे कहां हैं, अभी तक इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

कोटा न्यूज, COVID-19 in Kota
कोटा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था

By

Published : Aug 20, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Aug 20, 2020, 9:40 AM IST

कोटा.जिले के मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में अव्यवस्था देखने को मिल रही है. कोविड-19 केयर सेंटर अलनिया से 4 मरीज मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर किए गए. जहां 2 मरीजों को घंटों बिठाने के बाद देर रात भर्ती किया गया, वहीं दो मरीजों को अस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया.

कोटा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था

कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है. इसके अलावा कोविड-19 केयर सेंटर अलनिया स्थित निजी विश्वविद्यालय के हॉस्टल परिसर में संचालित किया जा रहा है. अस्पताल और कोविड-19 केयर सेंटर अलिया में अव्यवस्थाओं का दौर है. इसको लेकर मंत्री शांति धारीवाल ने नाराजगी जताई थी. साथ ही कहा था कि नए अस्पताल में डॉक्टर राउंड नहीं लेते हैं. वहीं कॉविड 19 के केयर सेंटर अलनिया में भी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. इसके बाद मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में समन्वय के लिए टीम बनाई गई है. इसके बावजूद भी व्यवस्थाएं सुधरती नजर नहीं आ रही है.

यह भी पढ़ें.कोटा: कोरोना जागरूकता के लिए विशेष रथ रवाना, जानें क्या है खास

बुधवार को 4 मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर अलनिया से नए अस्पताल में रेफर किया गया लेकिन यहां मरीजों को अस्पताल प्रशासन ने घंटों बिठाए रखा. 4 मरीजों में 3 पुरुष और एक महिला है. परिजनों का कहना है कि पहले भर्ती नहीं करने के पीछे अस्पताल के डॉक्टरों ने जगह नहीं होने का हवाला दिया. जिसके बाद काफी देर परेशान होने के बाद इनमें से एक महिला और एक पुरुष मरीज को भर्ती तो कर लिया गया लेकिन दो अन्य को जाने को कह दिया गया. जिसके बाद वो दोनों मेडिकल कॉलेज को बिना बताए ही रवाना हो गए हैं. ऐसे में वह घर गए हैं या वापस कोविड-19 केयर सेंटर किसी को जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें.कोटा पुलिस ने 30 मालिकों को दिए चोरी या गुम हुए महंगे मोबाइल

कोटा में कोरोना का आंकड़ा

बता दें कि कोटा में कुल कोरोना केस की संख्या 3 हजार 875 है. वहीं बुधवार को कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद कोटा में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 57 पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ अब तक कुल 1830 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. साथ ही जिले में कोरोना के 1897 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 1 लाख 33 हजार 328 लोगों की सैंपलिंग की गई है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details