कोटा. कोटा विश्वविद्यालय में चिकित्सा विभाग और निजी कोचिंग की ओर से संयुक्त रूप से संचालित किए जाने वाले कोविड केयर सेंटर का गुरुवार को जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, सीएमएचओ डॉ. बी.एस.तंवर ने दौरा किया.
इस दौरान निजी स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत और तहसीलदार गजेन्द्र सिंह और कोटा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आर.के.उपाध्याय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. कोविड केयर सेंटर को तैयार करने की तैयारियों जोरों पर है. गुरुवार को यहां 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंच गए. इसके साथ ही तीन रूम में बेड लगा दिए गए हैं. सामान्य कामकाज भी पूरा कर लिया गया है.
जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि प्रारंभिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है और जल्द ही कुछ छोटी-छोटी कमियां पूरी कर ली जाएगी और इसके बाद संभवतः शुक्रवार दोपहर बाद से इस कोविड केयर सेंटर को स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की मदद से शुरू कर दिया जाएगा.