राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : कोविड केयर सेंटर का जिला कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने किया दौरा, कोटा यूनिवर्सिटी में बनाया गया है कोविड डे केयर सेंटर - कोटा यूनिवर्सिटी में बना कोविड डे केयर सेंटर

कोटा यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ब्लाक में गुरुवार को कोविड डे केयर सेंटर शुरू किया गया है. ये कोरोना सेंटर जिला प्रशासन और निजी कोचिंग संस्थान की ओर से शुरू हुआ है. जिसमें 250 मरीजों की क्षमता वाला केयर सेंटर और इसे 400 बेड तक बढ़ाया जा सकेगा.

कोटा हिंदी न्यूज , covid Day Care Center made in Kota University
कोटा यूनिवर्सिटी में बना कोविड डे केयर सेंटर

By

Published : Apr 29, 2021, 10:01 PM IST

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय में चिकित्सा विभाग और निजी कोचिंग की ओर से संयुक्त रूप से संचालित किए जाने वाले कोविड केयर सेंटर का गुरुवार को जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, सीएमएचओ डॉ. बी.एस.तंवर ने दौरा किया.

इस दौरान निजी स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत और तहसीलदार गजेन्द्र सिंह और कोटा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आर.के.उपाध्याय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. कोविड केयर सेंटर को तैयार करने की तैयारियों जोरों पर है. गुरुवार को यहां 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंच गए. इसके साथ ही तीन रूम में बेड लगा दिए गए हैं. सामान्य कामकाज भी पूरा कर लिया गया है.

जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि प्रारंभिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है और जल्द ही कुछ छोटी-छोटी कमियां पूरी कर ली जाएगी और इसके बाद संभवतः शुक्रवार दोपहर बाद से इस कोविड केयर सेंटर को स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की मदद से शुरू कर दिया जाएगा.

इस अवसर पर डॉ. विजय सरदाना ने भी कंसंट्रेटर को चालू कर देखा. बिजली और पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित किया. इसके अलावा भोजन और मरीज के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर वेलफेयर सोसायटी व सीएमएचओ डॉ.बी.एस.तंवर से चर्चा की.

पढ़ें-राजस्थान में 10 हजार होमगार्ड उतरेंगे सड़क पर, बेवजह घर से निकलने वालों को सिखाएंगे सबक

डॉ. सरदाना ने कहा कि इस महामारी के समय में इस कोविड केयर सेंटर से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी. यहां 250 मरीजों की क्षमता वाला केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है. इसे 400 बेड तक बढ़ाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details