कोटा.जिले में नगर निगम चुनाव और दिवाली का त्योहार निपटने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. पहले की अपेक्षा अब ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कोविड-19 इमरजेंसी में वार्ड फुल होने से मरीजों के लिए जगह की भी कमी भी हो रही है. साथ ही सर्वर डाउन होने से कोविड मरीजों की पर्चियां भी नहीं बन रही है. ऐसे में उनको घंटों परेशान होना पड़ रहा है. वहीं मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
चार दिनों से चल रहा है सर्वर डाउन
कोटा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में पर्ची काउंटरों पर कोविड मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वहां 4 दिन से सर्वर डाउन होने के चलते पर्ची काउंटरों पर भीड़ भी देखी जा रही है. मरीजों ने बताया कि करीब 1 घंटे से लाइनों में खड़े रहने के बाद भी पर्चियां नहीं बन पा रही है. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासन की अनदेखी के चलते यह सब हो रहा है.