कोटा.कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है. मरीजों की संख्या लगातार कम होने के चलते अब एसएसबी बिल्डिंग से कोविड-19 अस्पताल को शिफ्ट किया जाएगा. इसकी तैयारी भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शुरू कर दी है. इसे पहले मेडिकल कॉलेज को नए अस्पताल में ही शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद नई बिल्डिंग को कोविड-19 में तब्दील किया जाएगा. इसके लिए रेलवे हॉस्पिटल और ईएसआई अस्पताल में भी शिफ्ट करने का प्लान चल रहा है.
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि पहले अस्पताल में कोविड-19 का उपचार शुरू किया जाएगा. इसके बाद सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को खाली किया जाएगा. नए अस्पताल में जिरियाट्रिक ब्लॉक भी है, जहां कोविड-19 के मरीजों को सुविधा मिलेगी. वहां पर 30 से 40 मरीज आसानी से रखे जा सकते हैं. इसके अलावा ज्यादा जरूरत हुई तो अस्पताल के वार्ड भी रिजर्व रखे गए हैं. जिनका एंट्रेंस अलग किया जा सकेगा. बेड कम पड़ेंगे तो रेलवे हॉस्पिटल को कोविड-19 के सेंटर बनाने पर विचार चल रहा है. वहां 100 बैड है, इसके अलावा ईएसआई अस्पताल पर भी चर्चा की जा रही है.