राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : पानी की मांग को लेकर रामगंजमंडी विधानसभा में लगे आठ वार्ड, भाजपा पार्षदों ने किया जलदाय विभाग में प्रदर्शन - पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन

कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा में नगर निगम के 8 वार्ड हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां के लोग पानी के लिए तरस जाते हैं. अपनी समस्या को लेकर सोमवार को लोगों ने पार्षदों के साथ जलदाय विभाग पहुंच कर प्रदर्शन किया.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, Demonstration regarding water problem
पानी की समस्या को लेकर पार्षदों ने किया जलदाय विभाग पर प्रदर्शन

By

Published : Apr 5, 2021, 5:54 PM IST

कोटा.शहरी सीमा में लगे रामगंजमंडी विधानसभा में नगर निगम के आठ वार्ड लगे हुए हैं जिनमें गर्मी बढ़ते ही यहां के निवासी पानी को तरस जाते हैं. इन इलाकों में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होने से परेशान हो कर पार्षदों के साथ आज जलदाय विभाग पहुंचे और उन्होंने उग्र प्रदर्शन किया.

पानी की समस्या को लेकर पार्षदों ने किया जलदाय विभाग पर प्रदर्शन

वार्ड 6 के भाजपा पार्षद नितिन ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या बढ़ जाती है. लगातार अधिकारियों से बात कर रहे हैं अधिकारी मौके पर आना ही नहीं चाहते लोग खरी खोटी सुनाकर चले जाते हैं. लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है.

जब जलदाय विभाग में आते है तो यहां कहा जाता है कि युआईटी की कॉलोनी है और युआईटी वाले कहते हैं जलदाय विभाग जाओ आखिर हम जाय तो कहां जाए. वार्ड 53 की महिला रेखा यादव ने कहा कि पानी की इतनी समस्या है कि हमारे इलाको में पानी नही आ रहा है. अधिकारी आस्वाशन दे देते हैं, काम कोई करना नही चाहता.

जलदाय विभाग के एक्सईएन ने बताया कि जहां पानी की ज्यादा समस्या आ रही है वहां पर एक दो दिन में पानी के टैंकर भेजे जाएंगे इसके अलावा जंहा पर जलदाय विभाग की पाइप लाइन जा रही है उनमें पानी का दबाव बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें-कुंभ जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें! रजिस्ट्रेशन कराना और कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

प्रदर्शनकारियों ने आज दादाबाड़ी स्तिथ जलदाय विभाग पहुच कर उग्र प्रदर्शन किया बाद में अधीक्षण अभियंता को बाहर बुलवाकर सभी के बीच बातचीत की.वही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में पानी की सप्लाई सुचारू नही होती है तो आगे अधिकरियों को चेम्बर में नही बैठने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details