कोटा.शहरी सीमा में लगे रामगंजमंडी विधानसभा में नगर निगम के आठ वार्ड लगे हुए हैं जिनमें गर्मी बढ़ते ही यहां के निवासी पानी को तरस जाते हैं. इन इलाकों में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होने से परेशान हो कर पार्षदों के साथ आज जलदाय विभाग पहुंचे और उन्होंने उग्र प्रदर्शन किया.
वार्ड 6 के भाजपा पार्षद नितिन ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या बढ़ जाती है. लगातार अधिकारियों से बात कर रहे हैं अधिकारी मौके पर आना ही नहीं चाहते लोग खरी खोटी सुनाकर चले जाते हैं. लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है.
जब जलदाय विभाग में आते है तो यहां कहा जाता है कि युआईटी की कॉलोनी है और युआईटी वाले कहते हैं जलदाय विभाग जाओ आखिर हम जाय तो कहां जाए. वार्ड 53 की महिला रेखा यादव ने कहा कि पानी की इतनी समस्या है कि हमारे इलाको में पानी नही आ रहा है. अधिकारी आस्वाशन दे देते हैं, काम कोई करना नही चाहता.