राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : JDB कॉलेज के बाहर पार्षद प्रत्याशियों के समर्थकों में हाथापाई, पुलिस ने किया तीतर-बीतर - jdb college

कोटा की जेडीबी कॉलेज में निकाय चुनावों की मतगणना चल रही है. इस दौरान कॉलेज के बाहर दो पक्षों में लात-घूंसे चल गए. जिसके बाद पुलिस ने माहौल को बिगड़ता देख समर्थकों को तीतर-बीतर किया.

jdb college,  fight in nagar nigam election
कोटा की जेडीबी कॉलेज के बाहर पार्षद प्रत्याशियों के समर्थकों में हाथापाई

By

Published : Nov 3, 2020, 4:47 PM IST

कोटा. जेडीबी कॉलेज में दक्षिण नगर निगम चुनावों की मतगणना हो रही है. कॉलेज के बाहर सुबह से ही पार्षद प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी. जो लगातार नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान दो पक्षों के समर्थक आपस में भीड़ गए. जिससे बाद माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने तुरंत समर्थकों की भीड़ को तीतर-बीतर किया.

पार्षद प्रत्याशियों के समर्थकों में हाथापाई

प्रत्याशियों के समर्थक उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां...

दोपहर तक हुई मतगणना में कई वार्डों के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन कॉलेज के बाहर पार्षदों के समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे थे. प्रशासन की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इसी बीच दो पक्षों के समर्थकों में किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई. दोनों पक्ष एक दूसरे पर गाली-गलौच और करने लगे और एक-दूसरे से भीड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई. जिसके बाद पुलिस ने समर्थकों की भीड़ को खदेड़ा और मामला शांत करवाया.

पढे़ं:एक तरफ 'ममता' तो दूसरी तरफ ड्यूटी...कुछ इस तरह फर्ज निभा रही SI

कोटा नगर निगम के 150 वार्डों की मतगणना हो रही है. कामर्स कॉलेज में उत्तर नगर निगम के 70 वार्डो की मतगणना हो रही है और कोटा दक्षिण नगर निगम के 80 वार्डों की जेडीबी कॉलेज में मतगणना हो रही है. अभी तक कोटा दक्षिण में 80 वार्डों में करीब 55 प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस के जीत दर्ज कर चुके है. इनमें 6 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बाजी मारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details