कोटा. कोरोना काल (Coronavirus) में शिक्षा नगरी को जोरदार झटका लगा है. अनलॉक के 4 महीने बाद भी कोटा (Education Hub Kota) 3 हजार करोड़ के घाटे में डूबा है. कोटा की अर्थव्यवस्था का आधार कोचिंग है और फिलहाल कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. इसका पूरा खामियाजा कोटा शहर झेल रहा है. कोटा में लाखों विद्यार्थी यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुके हैं. कोटा में जहां 2 लाख बच्चे कोचिंग करने आते थे, वहीं 2020 में अब तक महज 25 हजार के आसपास बच्चे ही कोटा पहुंचे हैं. इस कारण कोटा की इकोनॉमी को कोई बूम नहीं मिल पाया. कोटा आर्थिक स्थिति में पिछड़ गया है और करीब एक लाख लोग अभी भी बेरोजगार ही हैं. अनलॉक के बाद भले ही दुकानें, मॉल्स खुल गए हैं. इससे आर्थिक स्थिति में जरूर सुधार हो रहा है, लेकिन अनलॉक के 4 महीने बाद भी कोटा 3 हजार करोड़ के नुकसान में है.
फैक्ट्रियों के बंद होने के बराबर कोचिंग बंद रहना...
कोचिंग इंडस्ट्री से लेकर हॉस्टल एसोसिएशन तक, सभी वर्ग के लोग आंदोलनरत हैं. लोगों की मांग है कि कोटा की कोचिंग को शुरू किया जाए, क्योंकि जिस तरह से कोटा में जेके और आईएल जैसी बड़ी फैक्ट्रियां बंद हुई हैं, वैसे ही स्थिति अब कोचिंग संस्थानों से जुड़े अन्य रोजगार की हो गई हैं. कोचिंग संस्थानों को खुलवाने के लिए आंदोलनरत लोगों का कहना है कि उनके तीन हॉस्टल संचालकों ने आत्महत्या कर ली है.
यह भी पढ़ें:Special : उच्च शिक्षा मंत्री के जिले के विवि के हालात बदतर, 17 साल पुराने MGSU में परीक्षा नियंत्रक तक नहीं
आर्थिक और मानसिक परेशानी झेल रहे...
दुकानदारों का कहना है कि देश के अन्य शहर के सभी बाजारों में रौनक है. सरकार को चाहिए कि कोचिंग संस्थान खोलें, ताकि कोचिंग एरिया में भी व्यापार हो, यहां पर सब कुछ ठप पड़ा है. एक फीसदी काम नहीं चल रहा है. इससे आर्थिक परेशानी तो उन्हें उठानी पड़ रही है, साथ ही मानसिक रूप से भी तंग आ चुके है. फुटकर व्यापार करने वाले लोगों के भी आमदनी ठप है। सड़क पर बैठकर टेलर का काम करने वाले नंदकिशोर का कहना है कि उन्हें कई कई दिनों तक एक रुपए की आमदनी भी नहीं होती है.
दुकानों पर से हटा दिए वर्कर...
कोटा के दुकानदारों ने मेस और फास्ट फूड सहित रेस्टोरेंट, जूस कॉर्नर जैसे सभी व्यापार बंद है. इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है. लोग सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार हो गए हैं. यहां तक कि जो दुकानें कुछ चल रही है. वहां पर काम करने वाले वर्कर्स को भी हटा दिया गया है. खुद दुकान मालिक ही काम कर लेता है, क्योंकि व्यापार बचा भी नहीं है.
यह भी पढ़ें:Special : कोरोना काल में चढ़ा कंप्यूटर-लैपटॉप का बाजार, महामारी में चमका कारोबार